विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

ऑड-ईवन : केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा, नियम तोड़ने वालों से बहस न करें, उन्हें फूल दें

ऑड-ईवन : केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा, नियम तोड़ने वालों से बहस न करें, उन्हें फूल दें
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में गाड़ियों के ऑड-ईवन फॉर्मूले के कार्यान्वयन में मदद के लिए तैनात किए जाने वाले कार्यकर्ताओं को बुधवार को चेतावनी दी कि लोगों से 'बहस या दुर्व्यवहार' नहीं करें। उन्होंने कहा कि नियम का उल्लंघन करने वालों को फूल देने जैसा काम कर उनमें 'बदलाव' लाने पर ध्यान केंद्रित करें।

उन्होंने स्कूली छात्रों से भी अपील की कि अपने अभिभावकों, रिश्तेदारों और दोस्तों से आग्रह करें कि वे ऑड-ईवन फॉर्मूले का अनुसरण करें जो 1 जनवरी से लागू हो रहा है और उन्हें कार पूलिंग के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि मैं भी ऐसा ही करूंगा।

केजरीवाल ने कहा, आपको लोगों का हृदय बदलना होगा। आपको किसी का चालान करना या किसी के साथ बहस या गलत व्यवहार नहीं करना है। आप रेड लाइट पर तख्तियां लेकर खड़े रहिए और किसी उल्लंघन करने वाले को देखते ही उन्हें फूल दीजिए और उनसे घर लौट जाने का आग्रह कीजिए। वह छत्रसाल स्टेडियम में सिविल डिफेंस के लोगों, एनसीसी और एनएसएस कैडेट सहित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले केजरीवाल ने सिविल लाइंस में राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय के छात्रों को प्रदूषण से लड़ने की शपथ दिलाई और अपने अभिभावकों, रिश्तेदारों और दोस्तों से आग्रह करने को कहा कि वे ऑड-ईवन स्कीम का पालन करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com