सरकार ने मंगलवार को कहा कि परमाणु ऊर्जा, विकसित भारत के ऊर्जा मिश्रण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हो सकती है. साथ ही, सरकार ने यह भी कहा कि वह छोटे और मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टर विकसित करने तथा नयी तकनीकों पर शोध करने के लिए निजी प्रतिष्ठानों के साथ साझेदारी करेगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि अंतरिम बजट में घोषित अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) कोष इस क्षेत्र के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘‘परमाणु ऊर्जा, विकसित भारत के ऊर्जा मिश्रण का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बनने की उम्मीद है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, हमारी सरकार भारत लघु रिएक्टरों की स्थापना, भारत लघु मॉड्यूलर रिएक्टर और परमाणु ऊर्जा के लिए नयी तकनीकों पर अनुसंधान और विकास करने के लिए निजी कंपनियों के साथ साझेदारी करेगी.''
ये भी पढ़े:-
सोना, चांदी, कैंसर की दवा हुईं सस्ती, जानिए बजट में क्या हुआ महंगा-क्या सस्ता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं