राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के लिए री-टेस्ट परिणाम घोषित किए और संशोधित रैंक सूची जारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एनटीए ने पांच मई को आयोजित की गई परीक्षा में छह केंद्रों पर देरी से परीक्षा शुरू होने के कारण समय के नुकसान की भरपाई के लिए 1,563 परीक्षार्थियों को ग्रेस दिए गए थे. इन्हीं परीक्षार्थियों की पुन: परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद यह संशोधित परिणाम जारी किया गया है.
री-टेस्ट में 1,563 परीक्षार्थियों में से 48 फीसदी नही हुए थे शामिल
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 23 जून को सात केंद्रों पर आयोजित री-टेस्ट में 1,563 परीक्षार्थियों में से 48 प्रतिशत उपस्थित नहीं हुए थे. एनटीए के अधिकारियों ने बताया कि 1,563 परीक्षार्थियों में से 813 ने दोबारा परीक्षा दी जबकि अन्य ने ग्रेस मार्क्स छोड़ने का विकल्प चुना. जो छात्र नीट यूजी रीटेस्ट में शामिल हुए हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ पर अपने स्कोर देख सकते हैं.
नीट परीक्षा को लेकर सदन से सड़क तक हंगामा
नीट परीक्षा विवाद इन दिनों देशभर में जमकर सुर्खियां बटो रहा है. यही वजह है कि सदन से लेकर सड़क तक नीट को लेकर हंगामा देखने को मिल रहा है. आज भी लोकसभा और राज्यसभा में नीट को लेकर फिर से हंगामा होने के आसार जताए जा रहे हैं. विपक्ष भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर चुका है. संसद में नीट पेपर लीक, अग्निपथ योजना और महंगाई जैसे मुद्दों पर जोरदार बहस होने की संभावना है. विपक्ष प्रश्नपत्र लीक मामले के अलावा बेरोजगारी का मुद्दा भी उठा सकता है.
(भाषा इनपुट्स के साथ)
ये भी पढ़ें : संसद में आज क्या होगा? राहुल गांधी का नीट, अग्निवीर, मणिपुर, रोजगार और जीएसटी पर इशारा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं