विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2017

अब दिल्ली में अंतिम आंदोलन, सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो प्राण त्याग दूंगा : अन्ना हजारे

उत्तर प्रदेश के संभल में नगर पालिका मैदान पर भारतीय किसान यूनियन के सम्मेलन में अन्ना हजारे ने सरकार को दी चेतावनी

अब दिल्ली में अंतिम आंदोलन, सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो प्राण त्याग दूंगा : अन्ना हजारे
अन्ना हजारे ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे प्राण त्याग देंगे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अन्ना हजारे 23 मार्च को दिल्ली में शुरू करेंगे आंदोलन
लोगों से कहा, जेल जाने के लिए तैयार हों तो आंदोलन में आएं
कहा- गोरे देश छोड़कर चले गए, कालों ने राज कर लिया
संभल (उत्तर प्रदेश): वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे मार्च में दिल्ली में अपना अंतिम आंदोलन करेंगे और यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो प्राण त्याग देंगे. हजारे ने यह सख्त चेतावनी सरकार को दी है.   

लोकपाल के समर्थक अन्ना हजारे ने उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार ने बातें नहीं मानीं तो आंदोलन में प्राण त्याग दूंगा. उन्होंने संभल के नगर पालिका मैदान में भारतीय किसान यूनियन (असली) के किसान सम्मेलन में यह बात कही.

यह भी पढ़ें :  खजुराहो में अन्ना हजारे ने एक दीवार पर कुछ ऐसा लिख दिया कि चर्चा दिल्ली तक!

अन्ना हजारे ने 23 मार्च को दिल्ली में आयोजित आंदोलन में शामिल होने के लिए लोगों का आह्वान किया और कहा कि अगर जेल में जाने को तैयार हों तो दिल्ली में आंदोलन में आना.

VIDEO : मार्च 2018 में आंदोलन


अन्ना ने कहा कि भारत को आजाद हुए 70 वर्ष हो गए हैं, लेकिन देश के हालात पहले जैसे हैं. अब तो गोरे देश छोड़कर चले गए, कालों ने राज कर लिया. दिल्ली में आंदोलन अंतिम होगा. इसमें सरकार को सभी मांगें पूरी करनी होगी नहीं तो आंदोलन में बैठे-बैठे प्राण त्याग दूंगा.
(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: