विज्ञापन

अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी LTC के तहत यात्रा कर सकेंगे केंद्रीय कर्मचारी

Good News For Central Employees: आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी देने के बाद पीएम मोदी की केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक और गुड न्यूज दी है. जानिए क्या एलान हुआ...

अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी LTC के तहत यात्रा कर सकेंगे केंद्रीय कर्मचारी
Good News For Central Employees: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के पक्ष में फिर बड़ा फैसला लिया है.

Good News For Central Employees: केंद्र सरकार ने एक आदेश जारी कर अपने कर्मचारियों को छुट्टी यात्रा रियायत (एलटीसी) योजना के तहत तेजस, वंदे भारत और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दी है. इसका उद्देश्य छुट्टियों के दौरान अपने होमटाउन या पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए कर्मचारियों को अधिक सुविधाजनक और तेज यात्रा विकल्प प्रदान करना है. सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कर्मचारी अपनी पात्रता के आधार पर राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों के अलावा इन प्रीमियम ट्रेनों का भी उपयोग कर सकते हैं.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने इस निर्णय का ऐलान कई सरकारी कार्यलायों और कर्मचारियों के अनुरोधों के बाद आया है. अंतिम आदेश जारी करने से पहले डीओपीटी ने व्यय विभाग के साथ बातचीत करके नए नियम भी तैयार कर लिए हैं. केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी यात्रा रियायत (एलटीसी योजना) के तहत उनकी रैंक और वेतन के आधार के अनुसार आने-जाने की यात्रा के लिए टिकट लागत की प्रतिपूर्ति मिलती है.

कुछ प्रीमियम ट्रेनें जैसे राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी और दुरंतो पहले से ही इस योजना के अंतर्गत शामिल थीं, लेकिन हाल ही में शुरू की गई तेजस और वंदे भारत ट्रेनें इस योजना के दायरे से बाहर थीं. एलटीसी योजना में कर्मचारियों के लिए एक शर्त होती है कि वह चार साल की अवधि में होमटाउन या भारत में अन्य किसी गंतव्य की टिकट लागत की प्रतिपूर्ति ले सकते हैं. 

क्या है एलटीसी का नियम

एलटीसी योजना सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को दो विकल्प प्रदान किए जाते हैं. वे चार साल के ब्लॉक के भीतर दो बार अपने होमटाउन जाने की टिकट लागत की प्रतिपूर्ति करा सकते हैं, जिसे दो-दो साल की अवधि में विभाजित किया गया है. उनके पास दूसरा विकल्प यह है कि वे दो साल की अवधि में एक बार अपने होमटाउन जाएं और बाकी दो साल की अवधि में भारत में किसी भी स्थान पर छुट्टियां मनाने जाएं और उस यात्रा की टिकट लागत की प्रतिपूर्ति करा लें.

कौन किस कटेगरी में

लेवल 12 और उससे ऊपर के कर्मचारी इन ट्रेनों में कार्यकारी चेयर कार यात्रा के हकदार हैं. लंबी दूरी की यात्रा के लिए विलासिता से भरपूर ट्रेन यात्रा का लाभ स्तर 12 और उससे ऊपर के कर्मचारी उठा सकते हैं. लेवल 6 से 11 तक के कर्मचारी एसी 2 टियर क्लास यात्रा का लाभ उठा सकते हैं. लेवल 5 और उससे नीचे, अपने एलटीसी के दौरान एसी 3 टियर क्लास यात्रा का लाभ उठा सकते हैं.  एलटीसी (लीव ट्रैवल कॉन्सेशन) एक रियायती यात्रा सुविधा है, जो सरकारी कर्मचारियों को चार साल की अवधि में अपने गृह नगर या भारत में कहीं भी यात्रा करने की अनुमति देती है. कर्मचारी दो साल की अवधि में दो बार अपने गृह नगर एलटीसी का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

आठवें वेतन आयोग से बेसिक सैलरी 3 गुना बढ़ जाएगी! सरकारी कर्मचारियों के मन में क्यों फूट रहे लड्डू?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com