विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2012

अरविंद केजरीवाल को विशेषाधिकार हनन का नोटिस

नई दिल्ली: लोकसभा सचिवालय ने सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल को फरवरी में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में संसद सदस्यों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी किया है।

टीम अन्ना के एक सदस्य ने यह जानकारी शनिवार को दी।

कांग्रेस सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने 12 मार्च को लोकसभा सचिवालय में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया है कि केजरीवाल ने लोकसभा सदस्यों को 'बलात्कारी, हत्यारे और लुटेरे' कहा था।

वर्मा ने शिकायत में केजरीवाल की टिप्पणी की निंदा की है और उनके वक्तव्य को 'लोकतंत्र पर हमला' बताया है।

मध्य प्रदेश के देवास से सांसद वर्मा ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता केजरीवाल को कड़ी सजा देने की मांग भी की है।

उल्लेखनीय है कि 25 फरवरी को केजरीवाल ने कहा था, "इस संसद में 163 ऐसे सदस्य हैं जिनके खिलाफ संगीन अपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। इस संसद में बलात्कारी, हत्यारे और लुटेरे बैठते हैं। ऐसे में आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि संसद जन लोकपाल विधेयक पारित करेगी? आप कैसे गरीबी और भ्रष्टाचार से निजात पाने की उम्मीद कर सकते हैं?"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com