विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2015

भारत-चीन सेना : एक तरफ तनातनी तो दूसरी तरफ हाथों में हाथ डालने वाले साझा कार्यक्रम

भारत-चीन सेना : एक तरफ तनातनी तो दूसरी तरफ हाथों में हाथ डालने वाले साझा कार्यक्रम
भारत-चीन की सेना ने पांचवे संयुक्त अभ्यास 'हैंड इन हैंड' में हिस्सा लिया
'यह आपका इलाका नहीं है, यह हमारा एरिया है। और आप यहां इतने सारे लोगों के साथ पेट्रोलिंग और छानबीन कर रहे हैं। 10 लोग गश्त लगाने के लिए काफी हैं, इतने सारे क्यों?' यह अनबन लद्दाख़ में भारत और चीन के जवानों के बीच हुई एक बहस का हिस्सा है जब भारतीय सेना के अफसर ने चीन के एक अधिकारी पर आक्रोश जताया। चीन के अफसर ने भी टूटी फूटी अंग्रेज़ी में कहा कि लाइन तो काफी साफ है जिस पर भारतीय जवान ने जवाब दिया 'ये भारतीय इलाका है, आप भारतीय क्षेत्र में हैं।'
 

यह गरमा-गरमी उस वीडियो का हिस्सा है जो सेना के मुताबिक 2 साल पहले हुई थी। हालांकि आर्मी का कहना है कि बीते वक्त में दोनों सेनाओं के बीच इस तरह का आमना सामना नहीं ही हुआ है लेकिन इस वीडियो से एक बात तो पक्की है कि ऐसे विरोधात्मक दावे और सैनिकों का तमतमाता मिजाज़ दोनों ही देशों के बीच की शांति के लिए एक गहरा खतरा है।

वीडियो में दोनों ही तरफ से सीमा रेखा को लेकर बहस तेज़ होती जा रही है और कोई भी टस से मस होने को तैयार नहीं है। ऐसे में चीनी सैनिक अपने अफसर के पीछे घेरा बनाकर खड़े हो गए हैं। इधर भारतीय सैनिकों ने भी ऐसा ही किया ताकि चीनी एक कदम भी भारतीय सीमा की ओर न बढ़ सके।

हाथ में हाथ डाले भारत-चीन सैनिक

दो साल पहले बेनतीजा चलने वाली इस बहस के एकदम उलट मौजूदा भारत-चीन सैन्य समीकरण पर नज़र डाली जाए। दो दिन पहले ही लद्दाख़ से कोसों दूर भारतीय अफसर हाथों में फूल माला के साथ उन चीनी सैनिकों का सम्मान कर रहे हैं जिन्होंने 'हैंड इन हैंड' नाम के आतंकरोधी साझा ऑपरेशन में भारतीय जवानों के साथ हिस्सा लिया है।
 

लद्दाख़ और अरुणाचल प्रदेश में सैनाओं के बीच पनपते गुस्से से कोसों दूर चीन के कुनमिंग में 12 दिन तक चले इस साझा कार्यक्रम के अंतिम दिन दोनों देशों के जवान मिलकर सैन्य परेड में हिस्सा ले रहे हैं और आपसी तालमेल की एक झलक प्रस्तुत कर रहे हैं।

उधर पिछले हफ्ते भारत के दक्षिणी छोर पर बंगाल की खाड़ी में भारत, जापान और अमेरिका की थल सेनाएं एक उच्च स्तरीय नौसैनिक युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रही हैं। इसे तेज़ी से विस्तार कर रही चीनी नौसेना के खिलाफ एक नौसैनिक गठबंधन की तरह देखा जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-चीन बॉर्डर, हैंड इन हैंड, साझा सैन्य कार्यक्रम, नौसेना का युद्धाभ्यास, उत्तरपूर्वी कश्मीर, लद्दाख, Indo-china Border, Hand In Hand, Joint Military Exercises, Naval Base, NORTH EAST KASHMIR, Ladakh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com