विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2022

"मेरे पैसे नहीं": सहयोगी के घरों से 50 करोड़ की नकदी बरामद होने पर बंगाल के बर्खास्त मंत्री

क्या कोई उनके खिलाफ साजिश कर रहा है? इस सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री ने जवाब दिया कि "समय आने पर" सब कुछ पता चल जाएगा. चटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के उन्हें निलंबित करने के फैसले पर नाखुशी व्यक्त की थी. 

"मेरे पैसे नहीं": सहयोगी के घरों से 50 करोड़ की नकदी बरामद होने पर बंगाल के बर्खास्त मंत्री
पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘‘पैसा (बरामद रकम) मेरा नहीं है.’’ (फाइल फोटो)
कोलकाता:

बंगाल के बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) ने कोलकाता में उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घरों से ढेर सारी नकदी और कई किलो सोना जब्त किए जाने के कुछ दिनों बाद आज दावा किया कि यह उनका पैसा नहीं है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में छापेमारी के दौरान अर्पिता मुखर्जी के दो घरों से करीब 50 करोड़ रुपये की नकदी जब्‍त की है. चटर्जी और मुखर्जी दोनों को इस महीने ही गिरफ्तार किया गया था. पूर्व मंत्री को जांच के लिए कोलकाता में केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पताल लाया गया था. 

चिकित्सा जांच के लिए जोका के ईएसआई अस्पताल ले जाने के बाद जब वह एक वाहन से उतरे और घोटाले के संबंध में सवाल पूछने के लिए जब पत्रकारों ने उनसे संपर्क किया तो चटर्जी ने कहा, ‘‘पैसा (बरामद रकम) मेरा नहीं है.''

क्या कोई उनके खिलाफ साजिश कर रहा है? इस सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री ने जवाब दिया कि "समय आने पर" सब कुछ पता चल जाएगा. चटर्जी ने शुक्रवार को कहा था कि वह एक साजिश का शिकार हुए हैं और तृणमूल कांग्रेस के उन्हें निलंबित करने के फैसले पर नाखुशी व्यक्त की थी. 

उन्होंने कहा, ‘‘यह फैसला (मुझे निलंबित करने का) निष्पक्ष जांच को प्रभावित कर सकता है....'' कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले चटर्जी ने उन्हें मंत्रालय से हटाने के कदम के बारे में कहा, ‘‘उनका (बनर्जी का) फैसला सही है.'' 69 वर्षीय चटर्जी को विभिन्न विभागों के प्रभारी मंत्री के रूप में उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया और बृहस्पतिवार को टीएमसी से निलंबित कर दिया गया. उन्हें पार्टी के सभी पदों से भी हटा दिया गया है. 

उनकी एक करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी ईडी ने शहर के कुछ हिस्सों में उनके आवासों से करोड़ों रुपये नकद जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया है. टीएमसी नेतृत्व ने उनकी टिप्पणियों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि चटर्जी खुद ही अपनी नियति के लिए जिम्मेदार हैं. 

टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने बृहस्पतिवार को कहा था, ‘‘गिरफ्तारी के बाद पिछले कुछ दिनों से वह चुप क्यों थे? उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाने और अपनी बेगुनाही साबित करने का पूरा अधिकार है। पार्टी का इस घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है.''

कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की सिफारिशों पर समूह-सी और-डी कर्मचारियों के साथ-साथ सरकार प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें:

* अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करने की तैयारी कर रहा ED
* 'मैं साजिश का शिकार हुआ..', बंगाल के बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी ने 50 करोड़ बरामद होने के बाद कहा
* बड़ा सवाल- अर्पिता मुखर्जी या पार्थ चटर्जी, आखिर किसके हैं ये 50 करोड़ रुपये?

पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को एक साथ बिठाकर पूछताछ कर सकती है ईडी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com