विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2022

"...बीजेपी का कॉपीराइट नहीं" : नाराज उमा भारती ने पार्टी के लिए खड़ी की मुसीबत

राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकी उमा भारती एमपी बीजेपी की वरिष्ठ और कद्दावर नेता हैं. खबर है कि वो पार्टी द्वारा उन्हें कथित तौर पर दरकिनार किए जाने से खफा हैं. 

"...बीजेपी का कॉपीराइट नहीं" : नाराज उमा भारती ने पार्टी के लिए खड़ी की मुसीबत
(फाइल फोटो)
छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश):

एक के बाद के विवादित बयान देकर उमा भारती ने अपनी ही पार्टी बीजेपी की मुश्किल बढ़ा रखी है. कल पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने इर्द गीर्द देखकर वोट देने की नसीहत देने के बाद आज उन्होंने एक और बड़ा बयान दिया है. 

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा राज्य में हनुमान मंदिर बनवाए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भागवान राम और हनुमान की भक्ति पर बीजेपी का कॉपीराइट (एक प्रकार का अधिकार जो आपको किसी भी चीज पर पूर्ण स्वामित्व देता है.) नहीं है.

गौरलतब है कि उमा ने इन दिनों राज्य सरकार से शराबबंदी की मांग करके अपनी ही पार्टी की शिवराज सरकार के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. हाल ही में वे मध्य प्रदेश में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को लेकर शराब की दुकान पर पत्थर फेंकने को लेकर सुर्खियों में थी. 

बता दें कि राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकी उमा भारती एमपी बीजेपी की वरिष्ठ और कद्दावर नेता हैं. खबर है कि वो पार्टी द्वारा उन्हें कथित तौर पर दरकिनार किए जाने से खफा हैं. 

उन्होंने बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के विवादित बयान का समर्थन किया कि हिंदुओं को घर में हथियार रखना चाहिए. उन्होंने कहा, "यहां तक ​​कि भगवान राम ने भी वनवास के दौरान हथियार नहीं छोड़ने का संकल्प लिया था," उन्होंने कहा कि हथियार रखना गलत नहीं है, लेकिन हिंसक विचार रखना गलत है.

यह भी पढ़ें -
-- अभावों में जीवन का लंबा हिस्सा गुजारने वालीं पीएम मोदी की मां हीरा बेन थीं अटूट मेहनती
-- Exclusive: ऋषभ पंत को बचाने वाले बस ड्राइवर ने सुनाई हादसे की आंखोंदेखी दास्तान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: