विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2014

पूर्वोत्तर के छात्रों ने संसद भवन तक रैली निकाली, नस्लवाद निरोधक कानून की मांग उठाई

नई दिल्ली:

पूर्वोत्तर के छात्रों ने गुरुवार को बड़ी संख्या में जंतर मंतर से संसद भवन तक रैली निकाली और अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानियाम की मौत के संदर्भ में एक नस्लवाद निरोधक कानून की मांग की।

नीडो की दक्षिण दिल्ली के लाजपतनगर इलाके में पिछले सप्ताह स्थानीय दुकानदारों से झगड़े के चलते कथित तौर पर उसे पीटे जाने के पश्चात मौत हो गई थी। छात्र जब संसद भवन की ओर बढ़ रहे थे, तब संसद मार्ग थाने पर पुलिस ने उन्हें रोका।

इसके बाद छात्रों ने गिरफ्तारी दी। एक प्रदर्शनकारी ने बताया, हम चाहते हैं कि संसद देश के लिए एक कड़ा, नस्लवाद निरोधक कानून लागू करे, ताकि पूर्वोत्तर के ही नहीं, बल्कि भारत में कहीं भी इस तरह के भेदभाव का शिकार होने वालों को न्याय मिल सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com