दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में पिछले महीने अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानिया की लोहे की छड़ों और डंडों से पिटाई के बाद की हुई मौत के मामले में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं।
नीडो के माता-पिता से आज मुलाकात के बाद शिंदे ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।
दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में 29 जनवरी को 20 साल के नीडो की एक दुकानदार और कुछ अन्य लोगों के साथ लड़ाई हो गई थी, जिसमें उन लोगों ने कथित रूप से उसकी बहुत बुरी तरह पिटाई की, जिस कारण बाद में उसकी मौत हो गई। नीडो के दोस्तों और परिवार का कहना है कि वे लोग उसके बालों के रंग का मजाक उड़ा रहे थे और नस्ली टिप्पिणियां कर रहे थे।
इस संबंध में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
इससे पहले सोमवार को आई नीडो की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि उसकी मौत मस्तिष्क और फेफड़ों में आई गहरी चोटों की वजह से हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं