विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2014

नीडो के माता-पिता पीएम से मिले, दोषियों के लिए मांगा मृत्युदंड

नई दिल्ली:

दिल्ली में जान गंवाने वाले अरुणाचल प्रदेश के युवक नीडो तानिया के माता-पिता ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर दोषियों के लिए मौत की सजा मांगी।

उन्होंने सरकार से 30 जनवरी को देश में राष्ट्रीय नस्ल विरोधी दिवस घोषित करने तथा राष्ट्रीय राजधानी में अपने बेटे की याद में एक प्रतिमा लगाने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री से 30 मिनट की भेंट के बाद पीड़ित के पिता नीडो पवित्र ने संवाददाताओं को बताया कि 10 मांगों वाला एक ज्ञापन उन लोगों ने प्रधानमंत्री को सौंपा।

वह सात-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जिसमें उनकी पत्नी नीडो मारिना और अरुणाचल प्रदेश के सांसद तकाम संजोय भी थे। अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायक पवित्र ने कहा, हमने 10 बिंदुओं वाला ज्ञापन प्रधानमंत्री को सौंपा। वह मांग पर सहमत हुए। उन्होंने कहा कि सिंह ने दिल्ली में पूर्वोत्तर के छात्रों की सुरक्षा का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, नीडो मामले को लेकर प्रधानमंत्री काफी चिंतित हैं। वह पूर्वोत्तर के लोगों के लिए भी चिंतित हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। अरुणाचल पश्चिम से लोकसभा सदस्य संजोय ने कहा, अभिभावक ने मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने समय से एफआईआर दायर नहीं की और पहले हमले के बाद बच्चे का इलाज नहीं कराया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीडो तानिया, अरुणाचल के छात्र की हत्या, दिल्ली में अरुणाचल के छात्र की मौत, पूर्वोत्तर के छात्र, Nido Taniam, Arunachal Student Death, Northeast Students In Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com