विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2023

बिहार में नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस डिरेल, ट्रेन हादसे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे समेत कई नेताओं ने जताया दुख

ये हादसा बुधवार रात 9 बजकर 35 मिनट पर बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर के पास हुआ. ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से गुवाहाटी जा रही थी.

बिहार में नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस डिरेल, ट्रेन हादसे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे समेत कई नेताओं ने जताया दुख
नई दिल्ली:

बिहार में दिल्ली-हावड़ा रूट पर 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस डिरेल (North East Express Derails) हो गई है. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की सभी बोगियां पटरी से उतर गईं. ट्रेन की 6 बोगियां (North East Express Accident)पलट गई हैं. अब तक 4 यात्रियों की मौत की खबर है. जबकि बक्सर के डीएम ने एक यात्री के मौत की पुष्टि की है. घायलों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है.  मौके पर 15 एंबुलेंस, 4-5 बसें और एसडीआरएफ की टीम भेजी गई है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी भेजा गया है.

भारतीय रेलवे ने कहा, "ट्रेन संख्या डीएन 12506 (आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या) एक्सप्रेस जब रघुनाथपुर स्टेशन की डीएन मेन लाइन से गुजर रही थी, तभी उसके 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. हताहत या घायल होने के संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है."

आइए जानते हैं नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में किसने क्या कहा:-

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने उनके संसदीय क्षेत्र बक्सर अंतर्गत रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया है. घटना को दुखद बताते हुए केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं को भी फोन पर निर्देशित किया कि वे वहां पहुंचकर हर संभव मदद उपलब्ध कराए. 

तेजस्वी यादव ने जताया दुख
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बक्सर में कई बोगियां पलटने की दुःखद घटना पर आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा बक्सर व भोजपुर के जिला पदाधिकारियों से वार्ता कर यथाशीघ्र घटनास्थल पहुंच राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने एवं घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है.बिहार सरकार तत्परता से पीड़ितों व घायलों के बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है. 

कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बिहार में नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की चिंताजनक खबर आ रही है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा क्या बोले?
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एक्स पर लिखा कि मुझे आनंद विहार से कामाख्या जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12506 के पटरी से उतरने की खबर मिली है. हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और स्थानीय अधिकारियों और अन्य एजेंसियों से संपर्क स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने इस पोस्ट में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com