विज्ञापन

चल रही थी क्लास और AC से निकलने लगा सांप... देखिए नोएडा की यूनिवर्सिटी में मच गया हड़कंप

लेक्चर के दौरान सांप एसी वेंटिलेशन से निकलकर क्लासरूम में आ गया. जिसे देखकर छात्र डर गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

चल रही थी क्लास और AC से निकलने लगा सांप... देखिए नोएडा की यूनिवर्सिटी में मच गया हड़कंप
एसी वेंटिलेशन से निकला सांप
नोएडा:

क्लास चल रही हो और अचानक AC से सांप लटकने लगे तो... होश उड़ जाएंगे! नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में कुछ ऐसा ही हुआ. सुबह-सुबह क्लास चल रही थी. प्रफेसर साहब लेक्चर दे रहे थे. इसे दौरान कुछ छात्रों की नजर एसी पर पड़ी और फिर क्लास में अफरातफरी मच गई. दरअसल वहां से एक काले रंग का सांप धीरे-धीरे बाहर निकल रहा था. क्लास में सांप की इस 'सीक्रेट' एंट्री से अफरातफरी मच गई. 

नोएडा की यूनिवर्सिटी की घटना सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में सांप को देखकर क्लास में मौजूद कुछ छात्र उसका वीडियो बनाते दिख रहे हैं. वीडियो में क्लास में मौजूद टीचर छात्रों को शांत करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. बरसात में जहां-तहां सांप निकलने की घटनाएं तो देखने को मिल रही हैं, लेकिन एसी से सांप की एंट्री से हर कोई हैरान है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com