विज्ञापन

Noida: त्यागी समाज की महापंचायत आज, घर से निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक पुलिस की ये सलाह; 5 बातें

यूपी के नोएडा स्थित सोसायटी में एक महिला से बदसलूकी मामले में गिरफ्तार बीजेपी के कथित नेता श्रीकांत त्यागी के मामले में त्यागी समाज अपना विरोध जताने के लिए 21 अगस्त को नोएडा के महर्षि आश्रम रामलीला मैदान पर महापंचायत करने वाला है.

Noida: घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की ये सलाह

नोएडा:

यूपी के नोएडा स्थित सोसायटी में एक महिला से बदसलूकी मामले में गिरफ्तार बीजेपी के कथित नेता श्रीकांत त्यागी के मामले में त्यागी समाज अपना विरोध जताने के लिए 21 अगस्त को नोएडा के महर्षि आश्रम रामलीला मैदान पर महापंचायत करने वाला है. त्यागी समाज के विरोध को देखते हुए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. यातायात सम्बन्धित जानकारी हेतु यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर के हैल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं. असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. वहीं महापंचायत से पहले पुलिस ने शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला.

  1. फेस-2 से गेझा तिराहा से महर्षि आश्रम चौक होकर लोटस ब्लू बर्ड तिराहा से नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गेझा तिराहा से श्रमिक कुंज चौक होकर फरीदाबाद फ्लाई ओवर / सैक्टर 105 चौक, हाजीपुर चौक से गन्तव्य को जा सकेगा. 

  2. हाजीपुर चौक से लोटस ब्लू बर्ड तिराहा होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की ओर जाने वाला यातायात हाजीपुर चौक से सैक्टर 105 चौक, श्रमिक कुंज चौक, गेझा तिराहा / एल्डिको चौक से फेस-2 होकर गन्तव्य को जा सकेगा. 

  3. लिंक रोड (सैक्टर 71 से डीएससी रोड) होकर लोटस ब्लू बर्ड तिराहा होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की ओर जाने वाला यातायात सैमसंग चौक सैक्टर 81 होकर अथवा प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, लोटस ब्लू बर्ड तिराहा, हाजीपुर चौक से सैक्टर 105 चौक, गेझा तिराहा, एल्डिको चौक से फेस-2 होकर गन्तव्य को जा सकेगा. 

  4. यथार्थ अस्पताल तिराहा से महर्षि आश्रम चौक से नोएडा की ओर जाने वाला यातायात श्रमिक कुंज चौक, सैक्टर 105 चौक, हाजीपुर चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा. 

  5. डीएससी रोड होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की ओर जाने वाला यातायात प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, लोटस ब्लू बर्ड तिराहा, हाजीपुर चौक से सैक्टर 105 चौक, गेझा तिराहा, एल्डिको चौक से फेस-2 होकर गन्तव्य को जा सकेगा. लोटस ब्लूवर्ड सोसायटी तिराहा से महर्षि आश्रम चौक तक मार्ग यातायात आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा.  


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com