उत्तर प्रदेश की जेवर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक धीरेंद्र सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र में साइकिल की सवारी के दौरान गिर गए, जिससे उनके हाथ की हड्डी टूट गई. हादसे के बाद सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके एक सहयोगी ने रविवार को यह जानकारी दी.सहयोगी देवेंद्र सिंह ने बताया कि 55 वर्षीय धीरेंद्र सिंह शनिवार शाम साढ़े सात बजे किशोरपुर गांव के पास अपनी साइकिल से सड़क पर निकले थे.
देवेंद्र सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘विधायक रोज की तरह साइकिल चलाने के लिए निकले थे. उस समय बूंदा-बांदी हो रही थी और उनकी साइकिल पानी से भरे गड्ढे में गिर गई. इस घटना में उनके हाथ की हड्डी टूट गई.''सहयोगी ने कहा कि धीरेंद्र सिंह को जल्द ही ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके बाएं हाथ की हड्डी टूट गई है.उन्होंने कहा, ‘‘विधायक अस्पताल में हैं और उनका ऑपरेशन किया जा रहा है.''फिटनेस के प्रति सजग धीरेंद्र सिंह जेवर से दो बार विधायक चुने जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
- संजय राउत को हिरासत में लेकर निकली ईडी की टीम, घर के बाद दफ्तर में भी पूछताछ जारी
- दिल्ली में शराब की किल्लत, पसंदीदा ब्रांड पाने के लिए एनसीआर के इलाकों में पहुंच रहे लोग
- ITR जमा कराने के आखिरी दिन रात 10 बजे तक 63 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल
Video : मुंबई के पात्रा चॉल के पुनर्विकास के नाम पर फर्जीवाड़े की जांच कर रही है ईडी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं