ITR जमा कराने के आखिरी दिन रात 10 बजे तक 63 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल

अंतिम दिन दाखिल किए गए 63.47 लाख रिटर्न को शामिल करते हुए 2021-22 के वित्तीय वर्ष के लिए रात 10 बजे तक दाखिल आईटीआर की कुल संख्या 5.73 करोड़ से अधिक हो गई है. 

ITR जमा कराने के आखिरी दिन रात 10 बजे तक 63 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल

प्रतीकात्‍मक

नई दिल्ली :

वेतनभोगियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आईटीआर (Income Tax Returns) दाखिल करने के अंतिम दिन रविवार रात 10 बजे तक 63.47 लाख से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए. आयकर विभाग ने इस बारे में जानकारी दी है. 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए जिन करदाताओं को अपने खातों का ऑडिट नहीं कराना है, उनके द्वारा I-T रिटर्न दाखिल करने की अंतिम समय सीमा रविवार है. इससे पहले 30 जुलाई तक 5.1 करोड़ से ज्यादा टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए. 

अंतिम दिन दाखिल किए गए 63.47 लाख रिटर्न को शामिल करते हुए 2021-22 के वित्तीय वर्ष के लिए रात 10 बजे तक दाखिल आईटीआर की कुल संख्या 5.73 करोड़ से अधिक हो गई है. 

आईटीआर फाइलिंग आधी रात तक चलेगी, जिसके बाद टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों को देरी से फाइल करने पर लेट फीस देनी होगी. 

रविवार को दाखिल आयकर रिटर्न के आंकड़े देते हुए I-T विभाग ने ट्वीट किया,  "आज 10 बजे तक 63,47,054 #ITR दाखिल किए गए और पिछले एक घंटे में 4,60,496 #ITR दाखिल किए गए." पिछले वित्त वर्ष (2020-21) में 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ाई गई तिथि तक करीब 5.89 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए थे. 

पिछले एक महीने से I-T विभाग करदाताओं को लेट फीस से बचने के लिए 2021-22 के वित्तीय वर्ष के लिए अपना ITR दाखिल करने के लिए प्रेरित कर रहा है. 

ये भी पढ़ें:

* नए ITR फॉर्म में विदेशी खातों से आय भी बतानी होगी, इनकम टैक्स रिटर्न पहले से जान लें ये नियम
* Fuel Price Today : कच्चे तेल की कीमत में तेजी के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, चेक करें आपके शहर में क्या है रेट
* दो दिन में रिकॉर्ड 70 लाख से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल, पर पिछले साल के आंकड़े से दूर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

क्या होता है अगर आप समय पर आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं?