इलाहाबाद:
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्रेटर नोएडा की एक और ज़मीन पर कब्जा रद्द कर दिया है। अदालत ने कहा है कि गुलिस्तानपुर गांव की 170 हेक्टेयर जमीन किसानों को लौटा दी जाए। 2008 में सरकार ने औद्योगिक विकास के नाम पर ये ज़मीन ली थी। किसान इसके ख़िलाफ़ थे और उन्होंने 58 याचिकाएं दायर की थीं। अब हाईकोर्ट का फैसला माया सरकार के लिए एक और झटका माना जा रहा है। दूसरी ओर फ़ैसले के बाद ग्रेटर नोएडा में किसानों ने जमकर खुशियां मनाईं। बच्चों से लेकर महिला और बुजुर्गों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाच-गाना किया और हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। लोगों का कहना है कि इससे उन्हें राहत मिली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ग्रेटर नोएडा, ज़मीन, अधिग्रहण, रद्द