विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2023

PM Modi डिग्री मामले में केजरीवाल को नहीं मिली राहत, गुजरात HC ने खारिज की अपील

पीएम मोदी के डिग्री विवाद में मानहानि केस का सामने कर रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गुजरात हाईकोर्ट से झटका लगा है.

PM Modi डिग्री मामले में केजरीवाल को नहीं मिली राहत, गुजरात HC ने खारिज की अपील
केजरीवाल को नहीं मिली राहत

गुजरात हाईकोर्ट ने गुजरात विश्वविद्यालय के खिलाफ अपमानजनक बयानों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ शुरू की गई मानहानि की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाई कोर्ट के 16 जजों के तबादले की सिफारिश की, देखें लिस्ट

पीएम मोदी के डिग्री विवाद में मानहानि केस का सामने कर रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गुजरात हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़ें- "मोहब्बत दिल में रहती है, दुकान में नहीं..." : नए गाने के ज़रिये BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना
 

गुजरात हाईकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया है. मानहानि मामले में निचली अदालत के समन के आदेश और मामले में चल रही कार्यवाही स्थगित करने की अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. 

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह को गुजरात की अहमदाबाद की निचली अदालत में शुक्रवार 11 अगस्त को मानहानि मामले में पेश होना था. दोनों नेताओं ने इसी मामले में गुजरात हाई कोर्ट से अंतरिम राहत देने की अपील की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com