विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

एसीबी चीफ मुकेश मीणा के मामले में 'आप' सरकार को हाईकोर्ट से राहत नहीं

एसीबी चीफ मुकेश मीणा के मामले में 'आप' सरकार को हाईकोर्ट से राहत नहीं
अरविंद केजरीवाल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली हाइकोर्ट ने एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ़ के मामले में दिल्ली सरकार को राहत देने से इनकार किया है। हाइकोर्ट ने मुकेश मीणा को दफ्तर जाने और ACB के कामकाज में दखल देने से रोकने की दिल्ली सरकार की मांग पर कोई भी आदेश जारी नहीं किया है।

इसका मतलब है कि मीणा अभी ACB में ही रहेंगे। कोर्ट ने इस मामले में केंद्र को नोटिस भेजकर दो हफ़्ते में जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 11 अगस्त को होगी।

कोर्ट में दिल्ली सरकार ने क्या कहा
दिल्ली सरकार ने अदालत में उपराज्यपाल पर सवाल उठाए और कहा कि एलजी जानबूझकर एंटी करप्शन ब्रांच के कामकाज में दखल दे रहे हैं। क्योंकि उन्होंने सीबीआई को ट्रांसपोर्ट घोटाले में आईएएस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मंजूरी नहीं दी। सीबीआई इस मामले में उपराज्यपाल की भूमिका की जांच भी कर रही थी। जब दिल्ली सरकार को ये पता चला तो उसने भी जांच शुरू करने की तैयारी की। एंटी करप्शन ब्रांच के पास इस मामले में कुछ अहम कागजात आए थे।

दिल्ली सरकार ने कहा कि खुद के मामले को दबाने के लिए उपराज्यपाल ने मुकेश कुमार मीणा को ब्रांच में ज्वाइंट कमिश्नर तैनात कर दिया, जबकि मुख्यमंत्री से कोई सलाह नहीं ली गई। आदेश में पोस्ट का जिक्र नहीं किया गया, बल्कि कहा गया कि मीणा इस विभाग की देखरेख करेंगे। ऐेसे में उनकी नियुक्ति पूरी तरह अवैध है। वो ब्रांच के काम में दखल दे रहे हैं और सारी फाइल अपने पास रखना चाहते हैं। साथ ही एक्शन लेने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने ब्रांच में अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया है। मीणा ने एसएस यादव को FIR बुक के मामले में धमकी भी दी। यादव ने एलजी और पुलिस कमिश्नर को शिकायत भी दी कि उन्हें खतरा है।

'आप' सरकार ने कहा कि मीणा ने जब से ज्वाइन किया है, तब से कोई FIR दर्ज नहीं हुई है। कोर्ट अंतरिम आदेश तौर पर मीणा को फौरन ACB के कामकाज में दखल ना देने और दफ्तर ना जाने का आदेश जारी करे। एंटी करप्शन ब्रांच एक पुलिस स्टेशन है और उस पर पूरी तरह दिल्ली सरकार का अधिकार है। ये दिल्ली सरकार की विजिलेंस विभाग के अंतंर्गत आता है जिसके हेड विजिलेंस डायरेक्टर हैं। एडिशनल कमिश्नर एसएस यादव ACB के प्रमुख हैं और ज्वाइंट कमिश्नर की कोई पोस्ट नहीं है। दिल्ली सरकार ने ग्रहमंत्रालय के 21 मई 2015 के नोटिफिकेशन को भी हाइकोर्ट में चुनौती दे रखी है।

केंद्र सरकार ने क्या कहा

ACB पुलिस स्टेशन है और दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के दायरे में है और एलजी किसी भी नियुक्ति करने का अधिकार रखते हैं। मीणा की नियुक्ती पूरी तरह सही है, वो हमारे अफसर हैं, जो एलजी के आदेश के तहत काम कर रहे हैं। एसीबी के हेड को कैसे काम करने से या दफ्तर में घुसने से रोका जा सकता है। क्या एलजी या केंद्र सरकार किसी अफसर की नियुक्ति यहां कर सकता है या नहीं, ये अहम मुद्दा है। एलजी बिना सीएम की सलाह और मदद के कोई फैसला ले सकते हैं या नहीं, इस पर अभी सुनवाई होना बाकी है। सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने फैसले में केंद्र के नोटिफिकेशन पर रोक नहीं लगाई थी।

केंद्र ने कहा कि दिल्ली सरकार की इस याचिका में कोई आधार नहीं है। इस याचिका की सुनवाई इस कोर्ट में नहीं हो सकती, क्योंकि हाइकोर्ट की ही दूसरी बेंच में यह केस चल रहा है, जिसमें 11 अगस्त को सुनवाई होनी है। हमें इस मामले में जवाब देने के लिए वक्त चाहिए।

सूत्रों के मुताबिक हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद दिल्ली सरकार अब सुप्रीम कोर्ट जाने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार का मानना है कि मीणा की नियुक्ति का मुद्दा ऐसा है, जिसमें इंतज़ार नहीं किया जा सकता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Cyclone Dana : कहां-कहां होगा तूफान का असर, निपटने की क्या हैं तैयारी? जानिए 10 बड़ी बातें
एसीबी चीफ मुकेश मीणा के मामले में 'आप' सरकार को हाईकोर्ट से राहत नहीं
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Next Article
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com