विज्ञापन
This Article is From May 29, 2015

दिल्ली एयरपोर्ट पर मेडिकल खेप से लीक हुआ पदार्थ रेडियोएक्टिव नहीं : AERB

दिल्ली एयरपोर्ट पर मेडिकल खेप से लीक हुआ पदार्थ रेडियोएक्टिव नहीं : AERB
लीक हुए पदार्थ की जांच करते अधिकारी
नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव पदार्थ के लीक होने की खबर से हड़कंप मच गया। NDRF और वैज्ञानिकों की टीम तत्काल मौक़े पर पहुंची और लीकेज को फैलने से रोक लिया गया।

हालांकि, परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (AERB) और दिल्ली सरकार ने बाद में कहा कि एयरपोर्ट पर कोई रेडियोएक्टिव लीक नहीं हुआ है। विनाइल पायरोडाइन नाम का जो पदार्थ लीक हुआ था वह रेडियोएक्टिव नहीं है। एईआरबी उपाध्यक्ष आर भट्टाचार्य ने कहा, 'घटनास्थल पर जांच के बाद हम पुष्टि कर सकते हैं कि कोई रेडियोधर्मी रिसाव नहीं हुआ। एक खेप पर रिसाव दूसरे खेप से हुआ था। यह कोई जैविक द्रव था। इससे (तुर्की खेप) गीला हो गया।'

एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने इस रिसाव के बाद मालवाहक क्षेत्र की घेराबंद कर दी और सभी कर्मचारियों को वहां से हटा लिया गया। मालवाहक संचालन एहतियात के तौर पर कुछ देर के लिए रोक दिया गया।

यह मामला तब सामने आया है जब एयरपोर्ट के माल क्षेत्र में सुबह करीब चार बजकर 35 मिनट पर ढुलाईकर्मियों को तुर्की एयरलाइंस के कंटनेरों को उतारने के दौरान जलन होने लगी। 13-13 किलोग्राम के दस कंटेनरों में चार से रिसाव नजर आया। ये कंटेनर तुर्की से लाए गए थे।

यह लीकेज दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में एक छोटे से हिस्से हुई, जिसे तत्काल ही सील कर दिया गया। दो कार्गो कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने आंखों से पानी आने की शिकायत की थी। हालांकि जांच में उन पर रेडियेशन का कोई असर नहीं पाया गया और बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

वहीं अधिकारियों के मुताबिक चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली एयरपोर्ट, रेडियोएक्टिव पदार्थ, रेडिएशन, Delhi Airport, Radioactive Element, Radioactive Leakage
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com