विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2016

देश के सशस्त्र बलों को लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए : किरेन रिजिजू

देश के सशस्त्र बलों को लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए : किरेन रिजिजू
किरेन रिजिजू का फाइल फोटो...
  • जो भी कहना है, ठीक से सोचने बाद कहना चाहिए- रिजिजू
  • देश जानता है कि हमारी सरकार ने जवानों के लिए क्‍या किया- किरेन रिजिजू
  • राजनीतिक दलों से पूर्व सैनिक की आत्महत्या पर राजनीति न करने का आग्रह किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को राजनीतिक दलों से पूर्व सैनिक की आत्महत्या और खास तौर से सशस्त्र बलों से जुड़े मुद्दों पर राजनीति नहीं करने का आग्रह किया. रिजिजू ने संवाददाताओं से कहा कि "देश के सशस्त्र बलों के ऊपर राजनीति नहीं की जानी चाहिए."

रिजिजू की यह टिप्पणी पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल द्वारा आत्महत्या करने के बाद हुई राजनीति पर आई है. ग्रेवाल ने एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) को लागू करने की मांग को लेकर आत्महत्या कर ली थी.

मंत्री ने कहा, "मेरा आग्रह है कि जिसे भी कुछ कहना है, उसे ठीक से सोचने के बाद कहना चाहिए."

विपक्ष के ओआरओपी योजना लागू करने में देरी के आरोप पर रिजिजू ने कहा, "देश जानता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी भाजपा सरकार ने जवानों के लिए क्या किया है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरेन रिजिजू, राम किशन ग्रेवाल, ओआरओपी, राजनीति, भारतीय सशस्त्र बल, Kiren Rijiju, Ram Krishna Grewal, OROP, Indian Armed Forces
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com