विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2012

दिल्ली : ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने से पांच लोग मरे

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली के सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन की सप्लाई में गड़बड़ी के चलते चार लोगों की मौत के बाद आज एक और मौत हो गई है। मरनेवालों में तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली के सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन की सप्लाई में गड़बड़ी के चलते चार लोगों की मौत के बाद आज एक और मौत हो गई है।  मरनेवालों में तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।

अस्पताल में भर्ती लोगों के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 6 बजे आइसीयू में की जा रही ऑक्सीजन की सप्लाई अचानक रुक गई और इस दौरान यहां भर्ती पांच लोगों की मौत हो गई।

उधर, इस हादसे की जांच के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम बना दी गई है, जो अगले तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई का जिम्मा एक निजी कंपनी के पास है। मरीजों के तीमारदारों ने इस लापरवाही के लिए अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है और मांग की है कि दोषी लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भी घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रॉमा सेंटर, ऑक्सीजन की कमी, दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय, एके वालिया, दिल्ली अस्पताल, Delhi Health Minister, AK Walia, Delhi Hospital, Oxygen Shortage Kills Four, Trauma Center