विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2012

कोई अपनी इच्छा से नहीं बन सकता राष्ट्रपति : प्रणब

कोई अपनी इच्छा से नहीं बन सकता राष्ट्रपति : प्रणब
राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की चर्चा के जोर पकड़ने के बीच वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि कोई भी अपनी इच्छा से राष्ट्रपति नहीं बन सकता और इस मुद्दे पर पार्टी ही फैसला करेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता: राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की चर्चा के जोर पकड़ने के बीच वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि कोई भी अपनी इच्छा से राष्ट्रपति नहीं बन सकता और इस मुद्दे पर पार्टी ही फैसला करेगी।

मुखर्जी ने कोलकाता में अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, यह फैसला पार्टी करती है। कोई अपनी इच्छा से राष्ट्रपति नहीं बन सकता। यूपीए सूत्रों ने शुक्रवार को कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 15 जून के आसपास कोई फैसला करेंगी, शायद चुनाव आयोग द्वारा चुनाव अधिसूचना जारी होने के कुछ दिन बाद।


कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने भी शुक्रवार को नार्थ ब्लॉक में मुखर्जी से मुलाकात की थी। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने पहले ही सरकार के सहयोगी दलों डीएमके, एनसीपी और राष्ट्रीय लोकदल का और समाजवादी पार्टी जैसे दलों से बाहरी समर्थन हासिल कर चुकी है।

साथ ही बाहर से समर्थन देने वाली बीएसपी और सरकार की दूसरे सबसे बड़ी घटक तृणमूल कांग्रेस द्वारा यूपीए उम्मीदवार का विरोध किए जाने की संभावना नहीं है। पश्चिम बंगाल में अगले साल पंचायत चुनाव अकेले लड़ने के फैसले पर मुखर्जी ने कहा कि यह फैसला पश्चिम बंगाल की कांग्रेस इकाई को करना है। मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति चुनाव, प्रणब मुखर्जी, Presidential Poll, Presidential Elections, Pranab Mukherjee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com