"किसी की जान नहीं गई, स्थिति सामान्य है" : हिमाचल के चंबा में भूकंप के बाद बोले अधिकारी

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) के विश्लेषण के बाद जिन पंचायतों में भूकंप के केंद्र की पहचान की गई है, वे चंबा की पांगी तहसील के साच, सेइचू, शून (हिलुत्वान) और कुमार (परमार) हैं.

शिमला:

हिमालयी राज्य हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बृहस्पतिवार को आए 5.3 तीव्रता के भूकंप में किसी की जान जाने या संपत्ति के बड़े नुकसान की खबर नहीं है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) और शिमला के अधिकारियों के अनुसार भूकंप रात 9.34 बजे आया जिसका केंद्र पांगी में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) के विश्लेषण के बाद जिन पंचायतों में भूकंप के केंद्र की पहचान की गई है, वे चंबा की पांगी तहसील के साच, सेइचू, शून (हिलुत्वान) और कुमार (परमार) हैं.

राज्य के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि फिलहाल किसी की जान जाने की खबर नहीं है और स्थिति सामान्य लग रही है.

उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण घरों को केवल आंशिक क्षति हुई है, जिसके लिए अधिकारी राहत पैकेज मामले बना रहे हैं क्योंकि टीम ने अपना निरीक्षण किया है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण कुछ घरों में दरार आने की खबरें हैं और इसकी जांच के बाद ही पुष्टि की जाएगी. शिमला से लगभग 370 किलोमीटर दूर चंबा, हिमालय क्षेत्र के 'बहुत अधिक जोखिम' वाले भूकंपीय क्षेत्र पांच में आता है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)