चंडीगढ़:
हरियाणा महिला बाल विकास पर तालिबानी विचारधारा का असर दिखाई दे रहा है। हाल ही में इस महकमे ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें कमर्चारियों को जीन्स−टी शर्ट पहनकर न आने की हिदायत दी गई है।
सर्कुलर के मुताबिक विदेशी कपड़े ऑफिस में अच्छे नहीं लगते हैं इसलिए महिलाएं सिर्फ सलवार सूट और साड़ी में आएं और पुरुष पेंट शर्ट पहनकर ऑफिस आएं। साथ ही आदेश न मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जब मामले ने तूल पकड़ा तो इस विभाग के मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि अगर किसी को इस फैसले पर आपत्ति है तो वो इस पर फिर से विचार करने को तैयार हैं।
सर्कुलर के मुताबिक विदेशी कपड़े ऑफिस में अच्छे नहीं लगते हैं इसलिए महिलाएं सिर्फ सलवार सूट और साड़ी में आएं और पुरुष पेंट शर्ट पहनकर ऑफिस आएं। साथ ही आदेश न मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जब मामले ने तूल पकड़ा तो इस विभाग के मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि अगर किसी को इस फैसले पर आपत्ति है तो वो इस पर फिर से विचार करने को तैयार हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं