विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2016

7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद भी फिलहाल नहीं बढ़ेगा रेल किराया : सिन्हा

7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद भी फिलहाल नहीं बढ़ेगा रेल किराया : सिन्हा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: रेलवे ने अपने कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के संबंध में पड़ने वाले बढ़े वित्तीय बोझ के प्रभाव को निष्प्रभावी करने के लिए रेल किराये में वृद्धि करने का कोई फैसला नहीं किया है।

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की पृष्ठभूमि में किराये में वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘किराये के बारे में अभी कोई निणर्य नहीं किया गया है।’’ रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हालांकि इस बारे में पूछे गए सवालों को टाल दिया।

प्रभु ने गुरुवार को सेवारत और पूर्व रेल कर्मियों की सेवा से जुड़ी शिकायतों के निपटारे के लिए ‘निवारण’ पोर्टल पेश किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे पारदर्शिता लाने और लागत कम करने में मदद मिलेगी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सातवां वेतन आयोग, 7वां वेतन आयोग, भारतीय रेल, किराये में बढ़ोतरी, रेल राज्‍यमंत्री, मनोज सिन्हा, 7th Pay Commission, Seventh Pay Commission, Indian Railway, Train Fare Hike, Manoj Sinha, Mos Railway Manoj Sinha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com