विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2022

इस राज्य में 7 दिन ट्रैफिक नियम तोड़ने पर नहीं कटेगा चालान, दिवाली है वजह

ट्विटर पर कई लोगों ने इस कदम का स्वागत किया. यह कहते हुए कि यह लोगों को स्वेच्छा से नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

इस राज्य में 7 दिन ट्रैफिक नियम तोड़ने पर नहीं कटेगा चालान, दिवाली है वजह
सांघवी ने कहा, "इस अवसर पर भूपेंद्र पटेल का यह एक और जनहितैषी निर्णय है."
अहमदाबाद:

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने दिवाली के मद्देनजर शुक्रवार को ये घोषणा की कि 21 से 27 अक्टूबर तक राज्य में यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा "एक और जन-समर्थक निर्णय" है. ध्यान देने वाली बात है कि सराकर का ये फैसला उस वक्त आया है जब साल के अंत में राज्य में चुनाव होना है. चुनाव से पहले सरकार के इस कदम को राज्य पर अपनी दशकों की पकड़ बनाए रखने की एक पहल के तौर पर देखा जा रहा है. 

गुजराती में घोषणा के साथ ट्वीट किए गए एक वीडियो में मंत्री ने कहा, "कानून तोड़ने के लिए फैसले का इस्तेमाल न करें. अगर कोई नियम तोड़ता है, तो गुजरात पुलिस उन्हें फूल देकर जागरूक करेगी." उन्होंने ट्वीट किया, "दिवाली रोशनी का त्योहार है और रंगोली के रंगों, ढेर सारी मिठाइयों और दीपों और पटाखों के उत्साह के साथ आता है."

सांघवी ने कहा, "इस अवसर पर भूपेंद्र पटेल का यह एक और जनहितैषी निर्णय है." प्रतिक्रिया में, ट्विटर पर कई लोगों ने इस कदम का स्वागत किया. यह कहते हुए कि यह लोगों को स्वेच्छा से नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. हालांकि, ऐसे कई लोग थे जिन्होंने कहा कि इससे शहरों में यातायात की गड़बड़ी और खराब हो जाएगी.

यह भी पढ़ें -
-- मध्यप्रदेश के खरगोन में आवारा कुत्तों के हमले में 5 साल की बच्ची की मौत
-- उत्तराखंड में जनजाति समुदायों ने पीएम मोदी को भेंट में दिया ‘भोजपत्र'

VIDEO: ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी में अगला पीएम बनने के लिए रेस शुरू, ऋषि सुनक भी हैं दौड़ में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com