विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2016

आधार कार्ड आधारित टिकट बुकिंग शुरू करने को कोई फैसला नहीं : रेलवे

आधार कार्ड आधारित टिकट बुकिंग शुरू करने को कोई फैसला नहीं : रेलवे
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: रेलवे ने शुक्रवार को इस बात से इंकार किया कि आधार कार्ड आधारित टिकट बुकिंग शुरू करने का कोई फैसला किया गया है. रेल राज्य मंत्री राजेन गोहैन ने एम वी राजीव गौड़ा के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल, आधार कार्ड आधारित टिकट बुकिंग प्रारंभ करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.’ उन्होंने महेंद्र सिंह माहरा के एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि भारतीय रेल में विभिन्न आयु के कुल 1,40,919 पुल हैं जिनमें 38,195 पुल 100 साल से ज्यादा पुराने हैं.

मंत्री ने हालांकि कहा कि भारतीय रेल पर पुलों के निरीक्षण की एक निर्धारित प्रणाली है और सभी पुलों का साल में दो निरीक्षण किया जाता है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में भारतीय रेल के 3,846 पुलों की मरम्मत की गयी है या उनका फिर से निर्माण किया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेलवे, आधार कार्ड, आधार कार्ड आधारित टिकट बुकिंग, रेल राज्य मंत्री राजेन गोहैन, Railway, Aadhaar Card, Aadhaar Card Based Ticket Booking, MOS Railways Rajen Gohain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com