विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2023

"नो कमेंट्स...": लोकसभा में सांसद के साथ दुर्व्यवहार के सवाल पर बोले बीजेपी MP रमेश बिधूड़ी

लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा, " नो कमेंट्स, स्पीकर (ओम बिरला) उस पर गौर कर रहे हैं, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता."

"नो कमेंट्स...": लोकसभा में सांसद के साथ दुर्व्यवहार के सवाल पर बोले बीजेपी MP रमेश बिधूड़ी
दानिश अली के खिलाफ टिप्‍पणियों को लेकर बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस दिया है. (फाइल)
नई दिल्ली:

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) का संसद में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली (Danish Ali) पर टिप्पणी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है. साथ ही इस मामले को लेकर रमेश बिधूड़ी आलोचना झेल रहे हैं. हालांकि बिधूड़ी ने इस मुद्दे पर रविवार को टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला इस मामले पर गौर करेंगे. इस मामले में बिधूड़ी ने टिप्‍पणी के बाद खड़े हुए राजनीतिक तूफान के बाद से ही चुप्‍पी साध रखी है. 

लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा, " नो कमेंट्स, स्पीकर (ओम बिरला) उस पर गौर कर रहे हैं, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता."

बसपा सांसद दानिश अली ने इस मामले में कहा था कि जिस रात उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, वह पूरी रात सो नहीं सके और अगर बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह लोकसभा छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ एक नैरेटिव गढ़ने की कोशिश कर रही है. 

दानिश अली के इस आरोप के पीछे भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का वो पत्र है, जो उन्‍होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा है. निशिकांत दुबे ने बिधूड़ी द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा की निंदा करते हुए लोकसभा अध्‍यक्ष को लिख पत्र में अली के "अप्रिय" आचरण की भी जांच की मांग की है. 

दुबे ने अपने पत्र में लिखा, "तथ्य यह है कि बिधूड़ी के पूरे भाषण के दौरान दानिश अली ने 'रनिंग कमेंट्री' की और बिधूड़ी के लिए बाधा उत्पन्न करने के लिए सभी के लिए अशोभनीय टिप्‍पणियां कीं और उन्हें 'अपनी शांति और धैर्य खोने' के लिए उकसाया.'' 

साथ ही भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि जब बिधूड़ी बोल रहे थे, तो बसपा सांसद उन्हें "उकसाने में व्यस्त" थे और उन्होंने अपनी ऊंची आवाज में पीएम मोदी के खिलाफ "अत्यधिक आपत्तिजनक और निंदनीय टिप्पणी" की.

बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर चर्चा के दौरान बसपा सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणियां की थीं, जिसकी राजनेताओं और सोशल मीडिया पर लोगों ने निंदा की है. शुक्रवार को भाजपा ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया और उनसे अपने आचरण के बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा. 

ये भी पढ़ें :

* "अपशब्द करना गलत लेकिन...": बीजेपी सांसद ने लोकसभा में दानिश अली के आचरण पर उठाए सवाल
* दानिश अली के समर्थन में विपक्ष का प्रदर्शन, रमेश बिधूड़ी पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग
* "नफरत के बाजार में..." : BSP सांसद दानिश अली से मिले राहुल गांधी, यूं लुटाई 'मोहब्बत'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com