झारखंड में जनता दल यूनाइटेड सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है लेकिन नीतीश कुमार इस दौरान राज्य में चुनाव प्रचार करने नहीं जाएंगे. बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए उन्हें वहां जाने की जरूरत नहीं है. झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए जाने के बारे में पूछने पर नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, ''वहां मेरी जरूरत नहीं है.''
झारखंड में भी झमेला : NDA में फूट उभरी, BJP से जुदा हुईं जेडीयू और एलजेपी की राहें
झारखंड विधानसभा का चुनाव आगामी 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में संपन्न होगा और मतगणना 23 दिसंबर को है. जदयू ने झारखंड चुनाव के मद्देनजर अब तक अपने 25 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. जमशेदपुर पूर्व सीट पर समर्थन उस उसने बीजेपी के बागी विधायक सरयू राय को समर्थन देने का ऐलान किया है.
झारखंड: बोकारो में जेडीयू ने किया ऐलान, पूरे राज्य में चुनाव लड़ेगी पार्टी
बता दें बिहार में भाजपा के साथ सत्ता में शामिल जदयू ने अगस्त में ही स्पष्ट कर दिया था झारखंड विधानसभा चुनाव वह अपने बलबूते चुनाव लडेगी. जदयू 2009 और 2014 के झारखंड विधानसभा में एक भी सीट नहीं जीत पायी थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं