विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2018

पीएम नरेंद्र मोदी के विचार 'एक राष्ट्र एक चुनाव' के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने दिया यह बड़ा बयान

इस बार संसद के बजट सत्र में अभिभाषण भाषण के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी थी.

पीएम नरेंद्र मोदी के विचार 'एक राष्ट्र एक चुनाव' के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने दिया यह बड़ा बयान
बिहार के सीएम नीतीश कुमार.
नई दिल्ली: एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने विचार कई बार सार्वजनिक तौर पर रखे हैं. वह अपनी पार्टी के नेताओं से लेकर मीडिया और आम नागरिकों से इस मुद्दे पर बहस और चर्चा के लिए लिए आग्रह करते रहे हैं. इस बार संसद के बजट सत्र में अभिभाषण भाषण के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी थी.

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद जैसे विपक्षी दलों ने इस मुद्दों को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ लोकसभा चुनाव कराने की योजना करार देते हुए खारिज कर दिया वहीं, कुछ नेताओं ने इस विचार को सराहा है. इस मुद्दे पर नीति आयोग ने भी साफ कहा है कि एक साथ सभी राज्यों और लोकसभा के चुनाव कराने में दिक्कत आएगी.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम का सरकार पर हमला, एक देश-एक चुनाव को बताया नया जुमला

लेकिन, देश से जुड़े इस सबसे अहम मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी को सहयोगी दल जेडीयू का साथ मिला है. जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह इस विचार के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि वह काफी समय से इसका समर्थन करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर एक साथ चुनाव कराए जाते हैं, तब खर्चा काफी कम हो जाएगा और चुनी हुई सरकार के पास काम करने के लिए ज्यादा समय होगा. साथ ही नीतीश कुमार ने यह भी साफ किया कि इस लागू करने से पहले सभी की मंजूरी भी ली जानी चाहिए.

VIDEO: एक देश एक चुनाव!

यहां पर यह भी उल्लेख करना आवश्यक हो जाता है कि नीतीश कुमार ने रविवार को ही पार्टी नेताओं की एक बैठक में साफ किया था कि बिहार का चुनाव 2020 में होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आज फिर दिल्ली में 'जनता की अदालत', अरविंद केजरीवाल करेंगे सभा को संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी के विचार 'एक राष्ट्र एक चुनाव' के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने दिया यह बड़ा बयान
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के बाद क्या फिर सक्रिय होगा गुपकार गठबंधन, क्या है संभावना
Next Article
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के बाद क्या फिर सक्रिय होगा गुपकार गठबंधन, क्या है संभावना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com