विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2020

गुजरात के उप मुख्यमंत्री बोले- आजादी के नारे लगाने वालों को देश छोड़कर जाने दें

नितिन पटेल ने कहा, ‘‘ भारत एक आजाद देश है और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है.’’

गुजरात के उप मुख्यमंत्री बोले- आजादी के नारे लगाने वालों को देश छोड़कर जाने दें
अहमदाबाद:

गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि जो संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और ‘आजादी' मांग रहे हैं उन्हें देश छोड़कर जाने दिया जाना चाहिए. वह यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. पटेल ने कहा, ‘‘ देश को आजादी 1947 में मिल गयी थी लेकिन आप देखते हैं कि कुछ लोग जमा होते हैं और ‘आजादी' के नारे लगाते हैं. आपको किससे आजादी चाहिए? क्या आपको अपने माता-पिता से आजादी चाहिए? क्या आप अपने पति से आजादी चाहती हैं? मैं इसे समझ नहीं पाता हूं.'' 

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत एक आजाद देश है और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है.'' भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ अगर वे भारत से आजादी चाहते हैं तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करना चाहिए कि वह सीमा खोल दें और ये जहां जाना चाहते हैं, चले जाएं.'' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अहमदाबाद में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान पुलिस पर पूर्व योजना के तहत हमला किया गया था. उन्होंने कहा कि इस दौरान ट्रक भरकर पत्थर इकट्ठा किया गया था लेकिन वे भूल गए कि यह गुजरात है कश्मीर नहीं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com