विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2023

बड़ा दिल दिखाकर सावरकर विरोधी टिप्पणी के लिए मांगें माफी : नितिन गडकरी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

गडकरी ने कहा, 'उन्हें सावरकर का अपमान करने का अधिकार किसने दिया है? कोई भी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा.'

बड़ा दिल दिखाकर सावरकर विरोधी टिप्पणी के लिए मांगें माफी : नितिन गडकरी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
नागपुर:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हिंदुत्व विचारक दिवंगत वी.डी. सावरकर पर उनकी आलोचनात्मक टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा. उन्होंने कहा कि किसी को भी उनका (सावरकर का) अपमान करने का अधिकार नहीं है. गडकरी ने नागपुर के शंकर नगर में 'सावरकर गौरव यात्रा' के तहत आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी को यह महसूस करना चाहिए कि उन्होंने कुछ गलतफहमी के कारण सावरकर का अपमान किया है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को बड़ा दिल दिखाना चाहिए और अपने 'अपराध' के लिए माफी मांगनी चाहिए.गडकरी ने कहा, 'उन्हें सावरकर का अपमान करने का अधिकार किसने दिया है? कोई भी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा.' गडकरी ने हल्के-फुल्के अंदाज में गांधी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने (राहुल ने) यात्रा के जरिए देश के युवाओं को सावरकर के जीवन और संदेश के बारे में जानने का मौका दिया.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com