विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 07, 2011

पीएसी रिपोर्ट को लेकर जोशी पर कांग्रेस का पलटवार

New Delhi: 2जी घोटाले पर आई पीएसी की नई रिपोर्ट पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस सांसद और पीएसी के सदस्य संजय निरूपम ने मुरली मनोहर जोशी पर निशाना साधते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। निरूपम ने आरोप लगाया है कि पीएसी की नई रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं हैं। उनका कहना है कि रिपोर्ट बनाने से पहले संवैधानिक विशेषज्ञों की राय क्यों नहीं ली गई। निरूपम ने जोशी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है और कहा है कि वह कमेटी की गरिमा से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्हें भरोसा है कि पीएसी की ये रिपोर्ट भी खारिज कर दी जाएगी। उधर, संसद में इस सप्ताह एक बार फिर माहौल गरमाने की संभावना है, क्योंकि 2जी घोटाले पर लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी द्वारा सौंपी गई ताजा रिपोर्ट पर समिति में शामिल यूपीए के सदस्यों ने रविवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। सदस्यों ने जोशी के इस्तीफे तक की मांग कर डाली। जोशी ने पीएसी सदस्यों को शनिवार को ही दोबारा तैयार की गई रिपोर्ट वितरित कर दी थी। समझा जाता है कि रिपोर्ट में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम की भूमिका पर सवाल उठाया गया है। जोशी ने पीएसी सदस्यों को भेजे एक पत्र के जरिए नया विवाद पैदा कर दिया। पत्र में उन्होंने कहा है कि वह संवैधानिक विशेषज्ञों से मशविरा करने के बाद सदस्यों को दोबारा मसौदा रिपोर्ट भेज रहे हैं। जोशी ने 28 जून को नई पीएसी के समक्ष रिपोर्ट रखने की कोशिश की थी, लेकिन समिति में शामिल यूपीए सदस्यों के तीव्र विरोध के कारण वह सफल नहीं हो पाए थे। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने इस आधार पर रिपोर्ट लौटा दी थी, कि पीएसी के सभी सदस्य इसका समर्थन नहीं करते हैं। जोशी मई में पीएसी के दोबारा अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे। उनका पहला कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त हो गया था। इस रिपोर्ट से संसद में हंगामा खड़ा होने की संभावना है और पहले से भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रही सरकार के लिए यह रिपोर्ट शर्मसार करने वाली साबित हो सकती है।(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भारतीय महिला की मौत की सजा का मामला यमन के राष्‍ट्रपति के पास, हरसंभव सहायता कर रहे : केंद्र सरकार
पीएसी रिपोर्ट को लेकर जोशी पर कांग्रेस का पलटवार
बजट पर एक्सपर्ट कॉमेंट: फोकस वाले 9 पॉइंट्स बता रहे सही रास्ते पर सरकार
Next Article
बजट पर एक्सपर्ट कॉमेंट: फोकस वाले 9 पॉइंट्स बता रहे सही रास्ते पर सरकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;