विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2015

रावत के गोवध वाले बयान पर बोलीं निरंजन ज्‍योति, ऐसी बातें देश के लिए ठीक नहीं

रावत के गोवध वाले बयान पर बोलीं निरंजन ज्‍योति, ऐसी बातें देश के लिए ठीक नहीं
फाइल फोटो
कोलकाता: गोवध के संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के कथित बयान की निंदा करते हुए केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा है कि इस तरह के बयान देश के लिए अच्छे नहीं हैं।

ज्योति ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, 'मुझे लगता है कि इस तरह के बयान देश के लिए अच्छे नहीं हैं।' दुनियाभर में आतंकवादी घटनाओं पर ज्योति ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवाद की घटनाओं से धर्म को नहीं जोड़ना चाहिए। दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवाद मानवता के लिए अच्छी बात नहीं है।

आतंकवाद को किसी धर्म से नहीं जोड़ा जाए
उन्होंने कहा, 'दुनियाभर में आतंकवाद की घटनाएं चिंता का विषय हैं। हमारी सेना, हमारे गृह मंत्री सचेत हैं। लेकिन आतंकवाद को किसी धर्म, देश या जाति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। अगर आतंकवाद किसी धर्म से जुड़ा होता तो पाकिस्तान में पिछले साल आतंकी हमले में इतने सारे बच्चे नहीं मारे गए होते।'

रावत बोले- नहीं दिया ऐसा कोई बयान
वहीं अपने बयान पर विवाद होता देख हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। उत्तराखंड के सीएम ने एनडीटीवी से कहा, 'मैं ऐसी बकवास कह ही नहीं सकता। मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया। मैं एक समारोह में शामिल हुआ था जिसमें मैंने गौरक्षा के उपायों पर बात की थी।'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरीश रावत, साध्‍वी निरंजन ज्‍योति, गोवध पर बयान, Harish Rawat, Sadhvi Niranjan Jyoti, Comment On Cow Slaughter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com