Night Curfew in Noida and Ghaziabad: भारत में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद में कोविड-19 की स्थिति के कारण रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया. गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने यह जानकारी दी है. साथ ही बताया गया कि गौतम बुद्ध नगर में आवश्यक सामान, चिकित्सा और अन्य आवश्यक सेवाओं को रात्रिकालीन कर्फ्यू से छूट दी गई. बता दें, नोएडा में बुधवार को एक दिन में 125 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए थे.
Noida administration imposes night prohibition/regulation order in the district from 10pm to 5am till 17th April 2021. All movement of essential goods/commodities and essential/medical services shall be exempted. pic.twitter.com/3enU79V2m8
— ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2021
वहीं गाजियाबाद के जिला सूचना अधिकारी ने इस आशय की सूचना देते हुए बताया कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने गुरुवार को पुलिस अधिकारियों व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर जनपद गाजियाबाद में आज रात से रात्रि कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है. यह कर्फ्यू प्रतिदिन रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक प्रभावी होगा तथा प्रथम चरण में यह व्यवस्था 17 अप्रैल 2021 तक लागू की गई है.
बुधवार को उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 40 और लोगों की मौत हो गई तथा 6023 नए मरीज सामने आए. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 40 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8964 हो गई है.
बुधवार शाम को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा छह मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं. इसके अलावा कानपुर नगर में पांच, बलिया में चार, प्रयागराज और वाराणसी में तीन-तीन, मुरादाबाद, गाजीपुर, अमरोहा और फतेहपुर में दो-दो तथा गोरखपुर, बुलंदशहर, रायबरेली, हरदोई, इटावा, चंदौली, मैनपुरी, शामली, कन्नौज, भदोही तथा कौशांबी में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
खबरों की खबर : कोरोना की दूसरी लहर पर सरकार कितनी तैयार?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं