भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव (P Muralidhar Rao) ने गुरुवार को कहा कि सुशांत राजपूत की मौत का मामला (Sushant Singh Rajput Death Probe) बड़ा हो रहा है, ऐसे में शायद हो सकता है कि इसकी जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency-NIA) को भी शामिल होना पड़े. राव ने ट्वीट कर कहा, 'आत्महत्या के लिए उकसाने और अप्राकृतिक मौत के मामले में सीबीआई जांच कर रही है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है. NDPS एक्ट के तहत ड्रग्स के इस्तेमाल के आरोप में NCB जांच कर रही है. NIA को भी शामिल होना पड़ सकता है- शायद!! केस बड़ा हो रहा है- कई केस जुड़ रहे हैं- नेटवर्क सामने आ रहे हैं.'
मुरलीधर राव ने कहा कि भारतीय इस केस को 'उत्सुकता' से देख रहे हैं. उन्होंने कहा, 'पूरा भारत और भारतीय इस मामले को उत्सुकता में ध्यान से और भावुक होकर देख रहे हैं. जो भी SSR (सुशांत) को न्याय दिलाने की इस लड़ाई में योगदान दे रहा है, वो इसी लड़ाई में नहीं बल्कि- क्लीन बॉलीवुड अभियान की भी मदद कर रहा है.'
उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा, 'कंगना रानौत की टीम की ओर से PMO India को ट्वीट किए जाने के बाद से Justice for SSR और Clean Bollywood मूवमेंट बड़े अभियान- स्वच्छ बॉलीवुड....स्वच्छ भारत में बदलता जा रहा है.'
#JusticeForSSR
— P Muralidhar Rao (@PMuralidharRao) August 27, 2020
Abetment of suicide, Unnatural death being investigated by #CBI.#ED is investigating Money laundering
NCB is investigating Drug use case under NDPS Act.
(1/4)
#NIA may have to get in – may be.!!
— P Muralidhar Rao (@PMuralidharRao) August 27, 2020
Case is getting larger – Connecting different cases – web of networks.#SSRCase#justiceforSushanthSinghRajput
(2/4)
बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ईडी और सीबीआई की जांच का सामना कर रही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ NCB ने ड्रग्स के इस्तेमाल के आरोप में केस दर्ज किया है. NCB ने NDPS Act, 1985 की कई धाराओं के तहत जिन-जिन लोगों के नाम ED की FIR में हैं, उनके खिलाफ NCB ने यह मामला दर्ज किया है. इसके मायने यह है कि रिया, उंसके भाई व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. 20, 22, 27, 28, 29 NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.
सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ 28 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद 31 जुलाई को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर Enforcement Case Information Report (ECIR) दर्ज की. 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को मामले में जांच करने की मंजूरी दे दी. सीबीआई ने इस मामले में चक्रवर्ती सहित मामले में आरोप झेल रहे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है.
Video: सुशांत के मामले में, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वह खुदकुशी क्यों करेगा : रिया चक्रवर्ती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं