विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2015

बर्धवान विस्फोट जांच : एनआईए ने चार लोगों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली:

बर्धवान विस्फोट मामले की जांच कर रही एनआईएन ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान दालिम शेख, मोतिउर रहमान, हबिबुर और गयासुद्दीन के रूप में की गई है। सूत्रों ने बताया कि चारों ने कथित तौर पर विस्फोट में अहम भूमिका निभाई थी।

एनआईए ने इससे पहले मामले में अहम संदिग्ध और बांग्लादेश के आतंकी समूह जमात उल मुजाहिदीन के वित्त पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शाहनूर आलम को असम के नलबाड़ी जिले गिरफ्तार किया था।

पश्चिम बंगाल के बर्धवान शहर में दो अक्तूबर 2014 को खागरागढ में विस्फोट में जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के दो संदिग्ध आतंकी मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com