विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2016

गैर-सरकारी संगठन और उनके अधिकारी लोक सेवक, 31 जुलाई तक देना होगा संपत्ति का ब्योरा

गैर-सरकारी संगठन और उनके अधिकारी लोक सेवक, 31 जुलाई तक देना होगा संपत्ति का ब्योरा
केंद्र ने तीस्ता सीतलवाड़ के गैर सरकारी संगठन से विदेशी अनुदान न लेने के लिए कहा है।
नई दिल्ली: देश-विदेश से वित्तीय सहायता पाने वाले ऐसे गैर सरकारी संगठन जो एक निर्धारित न्यूनतम सीमा से अधिक का अनुदान प्राप्त करते हैं, उन्हें तथा उनके अधिकारियों को अपनी संपत्ति एवं देनदारी के बारे में इस महीने के अंत तक ब्योरा देने को कहा गया है। केंद्र ने पिछले महीने आदेश जारी किया कि एक करोड़ रुपए से अधिक सरकारी अनुदान तथा विदेशों से 10 लाख रुपए से अधिक चंदा प्राप्त करने वाले संगठनों को लोकपाल के दायरे में लाया जाए। इसके बाद उक्त आदेश आया है।

संगठन को सर्वाधिक राशि देने वाले केंद्र के विभाग को देना होगा विवरण
कार्मिक मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सरकार द्वारा पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से वित्त पोषित तथा सालाना एक करोड़ रुपए से अधिक की आय वाली सभी सोसाइटी, एसोसिएशन या न्यास (चाहे वह किसी प्रभावी कानून के तहत पंजीकृत हों या नहीं) उनके निदेशक, प्रबंधक, सचिव या अन्य अधिकारी को संपत्ति और देनदारी का ब्योरा देना है।’’ उसने कहा कि यह ब्योरा संबद्ध केंद्र सरकार के उस विभाग को देना है जिसने गैर-सरकारी संगठन को सर्वाधिक राशि दी।

संपत्ति तथा देनदारी का पूरा विवरण 31 जुलाई 2016 तक देना होगा
अधिकारी ने कहा कि अगर गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) को 10 लाख रुपए से अधिक का विदेशी अनुदान मिलता है तो उसे गृह मंत्रालय के पास रिटर्न जमा करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र द्वारा यह निर्णय किया गया है कि एनजीओ के पदाधिकारियों को लोक सेवक समझा जाएगा और उन्हें अपनी पत्नी या पति तथा निर्भर बच्चों के साथ अपनी संपत्ति तथा देनदारी का पूरा ब्योरा 31 जुलाई 2016 तक संबद्ध केंद्र सरकार के विभागों को देना होगा।’’ लोकपाल और लोकायुक्त कानून 2013 के तहत अधिसूचित नियमों के तहत सभी लोकसेवकों को अपनी संपत्ति एवं देनदारी के बारे में सूचना हर साल 31 मार्च या उस वर्ष के 31 जुलाई तक देनी होगी।

भ्रष्टाचार होने पर अनुदान के दुरुपयोग को लेकर कानूनी कार्रवाई होगी
वित्त वर्ष 2015-16 के लिए रिटर्न 31 जुलाई तक भरा जाता है। इसके अलावा केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को भी उस तारीख तक पूरा ब्योरा देना होता है। अधिकारी ने कहा, ‘‘कार्मिक मंत्रालय का नया नियम सरकार द्वारा वित्त पोषित एनजीओ में काम करने वाले अधिकारी लोकपाल के दायरे में आएंगे और अनुदान या कथित भ्रष्टाचार के लिए अनुदान के दुरुपयोग को लेकर कानूनी कार्रवाई होगी।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गैर सरकारी संगठन, एनजीओ, संपत्ति का ब्योरा, केंद्र सरकार, अनुदान, देनदारी, NGO, Declaration Of Assets, Central Goverment, Grant
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com