
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव पर 2017 में आई फिल्म 'बहन होगी तेरी' के एक सीन के जरिए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. यह विवाद एक पोस्टर और एक सीन से जुड़ा है जिसमें कथित तौर पर भगवान शिव को चप्पल पहने दिखाया गया है. इसे कुछ दर्शकों ने आपत्तिजनक पाया. इस मामले में फिल्म के निर्देशक, निर्माता और शुरुआत में एक्ट्रेस श्रुति हासन का भी नाम है. जालंधर की एक अदालत इस मामले की सुनवाई कर रही है, जिसकी अगली सुनवाई आज (30 जुलाई) होनी है. राव के पिछली सुनवाई में शामिल न होने के बाद यह मुद्दा फिर से गरमा गया, जिसके बाद उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया.
वारंट के बाद राजकुमार राव ने किया सरेंडर
मंगलवार (29 जुलाई) को राजकुमार राव ने जालंधर की एक अदालत में सरेंडर कर दिया. वह शाम करीब 4 बजे पहुंचे. जज सृजन शुक्ला ने उन्हें जमानत दे दी. इससे पहले उन्हें अग्रिम जमानत दी गई थी. लेकिन वह अदालत की एक तारीख पर हाजिर नहीं हो पाए, जिसके कारण उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया. इसके चलते उन्हें अदालत में पेश होकर सरेंडर करना पड़ा.
बता दें कि राजकुमार राव की फिल्म बहन होगी तेरी साल 2017 में आई थी. इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रुति हासन लीड रोल में थे. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म के बजट और कमाई की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक 13 करोड़ रुपये के मोटे बजट में बनी इस फिल्म ने 2.69 करोड़ की कमाई की थी. आप सोच सकते हैं कि इस फिल्म का थियेटर्स में कैसा हाल रहा होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं