विज्ञापन
29 days ago
नई दिल्‍ली :

कांग्रेस ने लंबी जद्दोजहद के बाद मध्यप्रदेश में 71 जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है, जिसमें सबसे अधिक प्रतिनिधित्व अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को मिला है. पार्टी ने इसके बाद दलित और आदिवासी वर्ग को तवज्जो दी है. वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के विधायक पुत्र और राज्य के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को गुना जिले का अध्यक्ष बनाया है, जहां से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ताल्लुक रखते हैं. मध्यप्रदेश में ओबीसी आबादी लगभग 49 प्रतिशत है. इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने 2003 से राज्य की कमान उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान के बाद अब मोहन यादव को सौंपी है. ये सभी ओबीसी समुदाय से आते हैं. 
 

वैष्णो देवी में खराब मौसम के कारण दो घंटे के लिए रोकी गई पंजीकरण की व्यवस्था

वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर खराब मौसम को देखते हुए सभी यात्रा काउंडरों पर यात्रा पंजीकरण की व्यवस्था को अगले दो घंटे के लिए अस्थायी रूप से निलंबति किया गया है. 

गया जी में तेल टंकी की सफाई करने के दौरान दम घुटने से तीन युवा मजदूर की मौत

गयाजी में बीते देर शाम गुरारू थाना क्षेत्र के गुरारू बाजार में कई सालों से बंद पड़े किरोसिन टंकी सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. टंकी सफाई करने के क्रम में दम घुटने से तीन युवा मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में काफी कोहरा मच गया और गुसाईं लोगों ने देर रात तक शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. मृतकों की पहचान दशरथ विगहा गांव के रहने वाले 23 वर्षीय छोटू पासवान, 18 वर्षीय सोनू कुमार और 18 वर्ष से सागर कुमार के रूप में हुई है. 

गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी पर हमला: सोहराब वर्दी से की तुलना

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने द बंगाल फाइल्स को लेकर जहां ममता बनर्जी की तुलना सोहराब वर्दी से की है. एनसीईआरटी बुक पर कांग्रेस के बयान को लेकर कहा की कांग्रेस का बस चले तो वह किताब जलाने की बात करता है वह संविधान भी जल रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि पश्चिम बंगाल भगवान के त्रिशूल पर बसा हुआ है. वहां ममता बनर्जी का मुख कानून चलता है. नौआखाली को दिखाया जा रहा है और 1946 में जो घटना घटी थी सोहहराव वर्दी ने हिंदुओं का कत्लेआम करने का काम किया था. यह बंगाल सहित पूरे देशवासी को जानना चाहिए कि जिन्ना के आदेश पर डायरेक्ट एक्शन डे में पूरे बंगाल में हिंदुओं का कत्लेआम हुआ सोहराव वर्दी के नेतृत्व में, जो उस समय का वहां का प्रधानमंत्री था. 

गोरखपुर: सीएम योगी मंच से ली रवि किशन की चुटकी

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के पास स्थित रिजेंसी हॉस्पिटल के लोकार्पण कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने मंच से सांसद रवि किशन की चुटकी ली.मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि हमारे सदर सांसद रवि किशन जी ने अपने घर के पास से अतिक्रमण हटवा ही दिया, चार लेन का रास्ता भी बनवा दिया और नाले भी तैयार करवा दिए .

द्वितीय केदार भगवान मध्यमहेश्वर को जाने वाला मार्ग बंद, सैकड़ों यात्री फंसे

शनिवार रात से हो रही है लगातार बारिश के कारण मध्यमहेश्वर धाम जाने वाला पैदल मार्ग बाधित हो गया है. मूसलाधार बारिश के कारण द्वितीय केदार मध्यमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर गौण्डार बणतोली के मध्य लगभग 50 मीटर पैदल मार्ग भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. पैदल मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण आवाजाही पूर्णतया ठप हो गयी है और मध्यमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों पर गये यात्री फंस गए हैं. स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत डी.डी.आर.एफ. व लोक निर्माण विभाग का दल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने व पैदल मार्ग पर आवाजाही सुचारु करने के लिए गौण्डार के लिए रवाना हो गया है. इन टीमो के वहां पहुंचने पर पैदल मार्ग को दुरुस्त करने सहित विभिन्न पड़ावों पर फंसे यात्रियों को वापस निकला जाएगा. 

सीएम धामी ने की कैबिनेट की बैठक

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में  सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें कुल पांच प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई है. कैबिनेट ने  उत्तराखंड अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान अधिनियम, 2025 विधेयक को मंजूरी दी है यह विधयेक उत्तराखंड के विधानसभा सत्र में लाया जाएगा. अभी तक अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान का दर्जा केवल मुस्लिम समुदाय को मिलता था. प्रस्तावित विधेयक के अंतर्गत अब अन्य अल्पसंख्यक समुदायों जैसे – सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध एवं पारसी को भी यह सुविधा मिलेगी. यह देश का पहला ऐसा अधिनियम होगा. इस विधयेक के आने के बाद उत्तराखंड में  मदरसा बोर्ड एक जुलाई 2026 से ख़त्म हो जाएगा. इसकी जगह  अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण का गठन होगा. इस वक्त उत्तराखंड में मदरसा बोर्ड के तहत 452 मदरसे पंजीकृत है. 

झरने का रौद्र रूप देखने जुट रहे हैं पर्यटक!

पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नांदेड़ जिले की नदियां और नहरें उफान पर हैं. “पैनगंगा” नदी में बाढ़ के कारण नदी पर स्थित “सहस्रकुंड झरने” का रौद्र रूप दिख रहा है.

ये झरना नांदेड़-यवतमाल सीमा पर किनवट तालुका के इस्लापुर में स्थित है.इस समय नांदेड़, हिंगोली और यवतमाल जिलों में भारी बारिश हो रही है.

इस वजह से “पैनगंगा” नदी में बाढ़ आ गई है. जिसके कारण आज सुबह से ही सहस्रकुंड झरने का ये रूप दिख रहा  है.झरने को देखने के लिए पर्यटक जुट रहे हैं!

दिल्ली पुलिस ने छह साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़. क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने और पिन जनरेशन के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार. दिल्ली पुलिस ने छह साइबर ठगों को भी गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तार दिल्ली, हरियाणा और तेलंगाना से हुई है. पुलिस के अनुसार ये गिरोह लोगों के मोबाइल में APK फाइल भेजकर खातों से पैसे उड़ा लेता था. 

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने काठमांडू में नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से मुलाकात की

नेपाल: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने काठमांडू में नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से मुलाकात की. 

बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मतदाता अधिकार यात्रा पर कही ये बात

बेगूसराय, बिहार: 'मतदाता अधिकार यात्रा' पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "ये लोग कंस के रास्ते पर चल रहे हैं. जन्माष्टमी के मौके पर मैं कहूंगा कि कृष्ण ने कंस का नाश किया. यहां भी कुछ कंस हैं और जन्माष्टमी के मौके पर उनका नाश निश्चित है."

बेंगलुरु के नागराथपेटे इलाके में कल एक इमारत में आग लग गई

कर्नाटक: बेंगलुरु के नागराथपेटे इलाके में कल एक इमारत में आग लग गई. पांच लोगों के हताहत होने की खबर. 

दिल्ली को आज पीएम देंगे सौगात

पीएम मोदी आज दिल्ली में दो हाइवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. वह अर्बन एक्स्टेंशन रॉड और द्वारा एक्सप्रेसवे के दिल्ली वाले हिस्सा का उद्घाटन करेंगे. UER2 उत्तरी दिल्ली के अलीपुर से महिपालपुर को जोड़ेगा. चंडीगढ़ , सोनीपत की तरफ़ से आकर दिल्ली एयरपोर्ट और जयपुर की तरफ़ जाने वाले लोगों के लिए UER 2 से बड़ी राहत मिलेगी. अब दिल्ली के भीतर ट्रैफिक जाम में फंसने से बच सकेंगे. महिपालपुर में द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा UER 2. जिनको जयपुर आदि जगहों पर जाना है वो द्वारका एक्सप्रेसवे पकड़कर आगे जा सकते हैं. UER 2 करीब 76 किलोमीटर लंबा जबकि द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली का हिस्सा 10 किलोमीटर लंबा है. दोनों प्रोजेक्ट की कुल लागत 11000 करोड़ रुपए है.

रविवार सुबह एलविश यादव के घर के बाहर हुई गोलीबारी

पीआरओ गुरुप्राम पुलिस के संदीप कुमार ने बताया कि, गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के घर के बाहर तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोलीबारी की. घटना सुबह करीब 5:30 बजे हुई. एक दर्जन से ज़्यादा राउंड फायरिंग की गई. गोलीबारी के समय एल्विश यादव अपने घर पर नहीं थे: संदीप कुमार, पीआरओ गुरुग्राम पुलिस

किश्तवाड़ में बाढ़ प्रभावित चसोती गांव में खोज और बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर: एनडीआरएफ, भारतीय सेना, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन का डॉग स्क्वायड किश्तवाड़ जिले के बाढ़ प्रभावित चसोती गांव में खोज और बचाव अभियान चला रहा है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के अनुसार, अब तक मलबे से 50 से ज़्यादा शव निकाले जा चुके.

कांग्रेस का 'मतदाता अधिकार मार्च' आज सासाराम से शुरू होगा

पटना, बिहार: कांग्रेस का 'मतदाता अधिकार मार्च' आज सासाराम से शुरू होगा. राजद नेता लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अन्य लोग इस मार्च में शामिल होंगे.

आरएसएस के आर्थिक समूह की बैठक दिल्ली में

19 और 20 अगस्त को आरएसएस के आर्थिक समूक की बैठक का आयोजन दिल्ली में किया गया है. इस आयोजन में आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय मजदूर संघ, लघु उद्योग भारती, भारतीय किसान संघ जैसे संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. यह बैठक हर वर्ष होती है और इसमें आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की जाती है. वर्तमान आर्थिक मुद्दों में अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ पर भी चर्चा हो सकती है. इस बार बैठक ऐसे समय हो रही है जब सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी दिल्ली में ही रहेंगे. संघ से जुड़े कई समूहों की भी बैठक है जिनमें शिक्षा समूह, सामाजिक समूह, जागरण समूह और पर्यावरण समूह आदि शामिल हैं. इनके जरिए फीडबैक लिया जाता है. ऐसी ही कुछ पिछली बैठकों में केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालयों के मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया था.

पटना: इस्कॉन मंदिर में भीड़ प्रबंधन की घटना पर डीएसपी ने कहा, "हमने अपना सबक ले लिया है..."

बिहार: पटना के इस्कॉन मंदिर में भीड़ प्रबंधन की घटना पर डीएसपी कोतवाली कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा, "श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण मंदिर में अत्यधिक भीड़ थी. भारी भीड़ को देखते हुए बैरिकेडिंग पर्याप्त नहीं थी. पुलिस अपने तरीके से भीड़ को संभालने की कोशिश कर रही थी. हमारे विभाग के एक एएसआई को चोटें आई हैं... हमने इस बार से सबक लिया है और अगली बार भीड़ प्रबंधन के बेहतर इंतजाम करेंगे..."

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com