केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद आज (गुरुवार, 08 जुलाई) कई नवनियुक्त मंत्रियों ने अपना-अपना कार्यभार संभाला, जिनमें नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, नए रेल और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, नए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और नए कानून मंत्री किरेन रिजिजू शामिल हैं.
समाचार एजेंसी ANI द्वारा साझा किए गए विजुअल्स में मंडाविया फेस मास्क पहने हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के कार्यालयों में दिखाई दे रहे हैं. वहां पहुंचने पर अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. कामकाज संभालने से पहले मंडाविया ने पूजा अर्चना की.
#WATCH | Delhi: Mansukh Mandaviya offered prayers in his office at the Union Health Ministry as he took charge as the Minister of Health and Family Welfare today. pic.twitter.com/69hajsyPWt
— ANI (@ANI) July 8, 2021
मंडाविया को पीएम मोदी ने रसायन और उर्वरक मंत्रालय का भी जिम्मा दिया है. COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण समय पर वह इस मंत्रालय का भी कार्यभार संभालेंगे. भारत ने कोविड संक्रमणों की विनाशकारी दूसरी लहर देखी है और संभावित तीसरी लहर से पहले टीकाकरण को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.
ANI द्वारा साझा किए गए एक अन्य छोटे से वीडियो में नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (जो दो अधिक हाई-प्रोफाइल मंत्रालयों का नेतृत्व करेंगे) को नई दिल्ली में रेल भवन में अपने नए कार्यालय में बैठे और अधिकारियों से बातचीत करते देखा जा सकता है.
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, "आज रेल मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. एक बार फिर, मैं अपने दिल की गहराई से, मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं."
Took charge as Cabinet Minister of Railways today. Once again from the core of my heart, I extend my gratitude to Hon'ble PM @narendramodi ji for entrusting me this responsibility.@RailMinIndia pic.twitter.com/OvhRwVHFNX
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) July 8, 2021
वैष्णव के जूनियर मंत्री दर्शन विक्रम जरदोस और दानवे रावसाहेब दादाराव, क्रमशः गुजरात और महाराष्ट्र के भाजपा सांसदों- ने भी आज अपने कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला.
नए कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने भी रविशंकर प्रसाद की जगह अपना कार्यभार संभाल लिया है. रिजिजू को राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री में पदोन्नत किया गया है. वह कानून स्नातक हैं और पहले युवा मामले और खेल मंत्रालय का भार संभाल चुके हैं. वह लोकसभा में अरुणाचल प्रदेश पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
Delhi: Kiren Rijiju takes charge as the Minister of Law and Justice pic.twitter.com/Nc3KMDNPLt
— ANI (@ANI) July 8, 2021
इनके अलावा केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी अपना पदभार संभाल लिया. दफ्तर पहुंचने से पहले यादव ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.
राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रोन्नत किए गअ अनुराग ठाकुर ने भी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय जाकर कामकाज संभाला. इनके अलावा विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, नए नगारिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नए स्टील मंत्री आरसीपी सिंह, नए पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने भी अपना पदभार संभाल लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं