Happy New Year 2026 Celebration: खट्टी-मिठी यादों के साथ साल 2025 आज समाप्त हो रहा है. भारत में रात 12 बजते ही नए साल की शुरुआत हो जाएगी. वहीं, देश के कई देशों में नए साल का जश्न की शुरू हो गया है. स्वागत के लिए पूरी दुनिया में जश्न की तैयारी चल रही है. लोग अपनी फैमिली, फ्रेंड्स के साथ नए साल के स्वागत की जश्न में तैयारी में जुटे हैं. वहीं, बहुत सारे लोग नए साल का स्वागत मंदिरों में पूजा-अर्चना से करने की तैयारी में हैं. इस कारण वैष्णो देवी, अयोध्या राम मंदिर, काशी वाराणसी मंदिर, उज्जैन महाकाल मंदिर सहित देश के अन्य सभी प्रमुख मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है. दूसरी ओर शिमला, मनाली, देहरादून सहित अन्य टूरिस्ट स्पॉट पर लोगों की भीड़ जुटी है. दूसरी ओर दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, बेंगलुरु, पुणे जैसे मेट्रो शहरों में भी नए साल के स्वागत की भव्य तैयारी की गई है.
नए साल के स्वागत के जश्न की कहां कैसी तैयारी चल रही है? आइए जानते हैं देश-दुनिया के पल-पल के अपडेट्स.
Happy New Year 2026 Celebration Live Updates:
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में शानदार आतिशबाजी के साथ नए साल2026 की शुरुआत का जश्न मनाया
#WATCH | Australia celebrates the beginning of #NewYear2026 with dazzling fireworks in Sydney
— ANI (@ANI) December 31, 2025
(Source: Australian Broadcasting Corporation and City of Sydney) pic.twitter.com/NBAbI0Xczl
तमिलनाडु: कन्याकुमारी से वर्ष 2025 के अंतिम सूर्यास्त के दृश्य
#WATCH | Tamil Nadu: Visuals of the last sunset of the year 2025 from Kanyakumari. pic.twitter.com/LCveJ6GYuO
— ANI (@ANI) December 31, 2025
कलाकार सुदर्शन पटनायक ने आज पुरी समुद्र तट पर रेत की कलाकृति का निर्माण किया
#WATCH | Puri, Odisha: On the New Year's eve, renowned sand artist Sudarsan Pattnaik created a sand art at Puri beach today. pic.twitter.com/TuUxGVW402
— ANI (@ANI) December 31, 2025
प्रयागराज से वर्ष 2025 के अंतिम सूर्यास्त के दृश्य
#WATCH | Uttar Pradesh: Visuals of the last sunset of the year 2025 from Prayagraj. pic.twitter.com/wpNXfSOSXM
— ANI (@ANI) December 31, 2025
मसूरी के लाल टिब्बा सनसेट पॉइंट से तस्वीरें
उत्तराखंड: जैसे ही सूरज क्षितिज में डूबने लगता है, यह वर्ष 2025 का आखिरी सूर्यास्त होता है. मसूरी के लाल टिब्बा सनसेट पॉइंट से तस्वीरें.
#WATCH | Uttarakhand: As the Sun begins to dip below the horizon, it marks the last sunset of the year 2025.
— ANI (@ANI) December 31, 2025
Visuals from Mussoorie's Lal Tibba Sunset Point pic.twitter.com/GlOXlWMfVG
असम: गुवाहाटी से वर्ष 2025 के अंतिम सूर्यास्त की तस्वीरें
#WATCH | Assam: Visuals of the last sunset of the year 2025 from Guwahati. pic.twitter.com/Erpmy7CZWN
— ANI (@ANI) December 31, 2025
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में आतिशबाजी के साथ नए साल 2026 का स्वागत किया गया
#WATCH | New Zealand's Auckland welcomes the #NewYear2026 with fireworks.
— ANI (@ANI) December 31, 2025
(Source: TVNZ via Reuters) pic.twitter.com/vybFTrAjeR
न्यूजीलैंड के ऑकलैड में नए साल का जश्न

सिडनी में नए साल का स्वागत
सिडनी, ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में नए साल (2026) के स्वागत का जश्न बेहद शानदार तरीके से शुरू हो चुका है. सिडनी हार्बर पर इस रंगारंग नजारे को देखने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग जमा हुए हैं. रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने पूरे आसमान को रोशन कर दिया है, जो आधी रात को होने वाले दुनिया के सबसे बड़े और मुख्य आतिशबाजी शो की एक झलक मात्र है.

नए साल पर युवाओं में धार्मिक पर्यटन का बढ़ा रुझान
नए साल का जश्न मनाने के लिए युवा अपना रुख काशी, मथुरा और अयोध्या की ओर कर रहे हैं. शासन के पौने नौ वर्षों में उत्तर प्रदेश में जिस तरह से धार्मिक और पर्यटन स्थलों का विकास हुआ है, उसका ही परिणाम है कि युवा लाखों की संख्या में काशी, मथुरा-वृंदावन और अयोध्या में नए साल की शुरुआत अपने इष्ट का दर्शन-पूजन से कर रहे हैं. यह उत्तर प्रदेश से उठी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की वह लहर है, जिसमें न केवल प्रदेश बल्कि देशभर के युवा, लड़के-लड़कियां नए जोश और उत्साह के साथ सम्मिलित हो रहे हैं.
पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी... एएसपी संतोष महतो
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के एएसपी संतोष महतो ने बताया कि कई पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जहां लोग अक्सर पिकनिक के लिए इकट्ठा होते हैं. इसके अलावा, सभी पुलिस थानों से गश्ती दल और स्थायी चौकियां तैनात की गई हैं और जांच की जा रही है. जनता से यह भी अपील की जा रही है कि वे असुरक्षित स्थानों पर जाने से बचें और खतरनाक जगहों पर सेल्फी न लें.
Surajpur, Chhattisgarh: ASP Santosh Mahto says, "Security arrangements have been put in place at several tourist spots where people usually gather for picnics. In addition, patrolling teams and fixed checkpoints have been deployed from all police stations, and checking is being… pic.twitter.com/V8riDOXxaw
— IANS (@ians_india) December 31, 2025
नोएडा: सेक्टर 18 से लेकर परीचौक तक बड़े स्तर पर बदलाव
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी के कार्यक्रमों के लिए विस्तृत एडवाइजरी जारी की है. सेक्टर-18 क्षेत्र में दोपहर 2 बजे से रात्रि तक डायवर्जन है. सेक्टर–18 में एंट्री डायवर्ट रहेगी. सभी वाहन मल्टीलेवल पार्किंग का उपयोग करें.
भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी
दिल्ली में इंडिया गेट, कर्तव्य पथ और आसपास का इलाका. सार्वजनिक वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए नियंत्रित मार्ग. सड़क किनारे पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित है. भीड़ बढ़ने पर रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा.
कनॉट प्लेस में पाबंदी
दिल्ली के कनॉट प्लेस में इनर, मिडिल और आउटर सर्कल- तीनों में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. केवल इमरजेंसी और अधिकृत वाहनों को अनुमति है. पार्किंग भी शाम से बंद रहेगी.
दिल्ली: शाम 7 बजे से CP पूरी तरह नो-एंट्री जोन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस में गाड़ियों का प्रवेश बिल्कुल बंद रहेगा.
नए साल से पहले दिल्ली में जाम को रोकने के लिए सख्त ट्रैफिक व्यवस्थाएं लागू की गई हैं
नए साल के स्वागत के लिए दिल्ली-एनसीआर पूरी तरह तैयार है. भीड़ और जाम को रोकने के लिए दिल्ली एवं नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सख़्त ट्रैफिक व्यवस्थाएं लागू की हैं. ऐसे में बाहर निकलने से पहले यह पूरी एडवाइजरी जरूर पढ़ें, ताकि आपका न्यू ईयर सेलिब्रेशन किसी परेशानी में न बदल जाए.