रेलवे की नई समयसारणी इस साल 1 जुलाई की बजाय 1 सितंबर से लागू होगी। 8 जुलाई को संसद में पेश होने जा रहे रेल बजट में नई ट्रेनों की संभावित घोषणा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नई समयसारणी सितंबर में लाने का फैसला किया है।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, नई रेलवे राष्ट्रीय समयसारणी 'ट्रेन्स एट ए ग्लांस' और क्षेत्रीय रेलवे लोक समयसारणी इस साल जुलाई की बजाय 1 सितंबर से प्रभावी होगी। अधिकारी ने कहा कि समयसारणी की वैधता 31 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। इसकी अवधि 30 जून को खत्म होने वाली थी।
तत्कालीन रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने अंतरिम रेल बजट में करीब 65 नई ट्रेनों की घोषणा की थी। वर्तमान रेल मंत्री सदानंद गौड़ा भी अपने पहले बजट में कुछ नई ट्रेनों की घोषणा कर सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं