विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2025

छोटे बच्चों को घर पर छोड़, एक से दूसरे अस्पताल का काट रहा हूं चक्कर... इस पति का दर्द सुन फट पड़ेगा आपका कलेजा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद से ही भोला शाह की पत्नी लापता है. भोला शाह ने एनडीटीवी को बताया कि उनकी पत्नी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए ट्रेन पकड़नी थी.

अपनी पत्नी को बीते कई घंटों से ढूंढ रहे हैं भोला

नई दिल्ली:

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग ऐसे हैं जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है. और ऐसे लोगों की तादात भी  काफी है जो इस हादसे के 18 घंटे बाद भी अपने परिजनों की तलाश में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं. भोला शाह भी ऐसे ही लोगों में से एक है जो बीते कई घंटों से दिल्ली के अलग-अलग अस्पताल जाकर अपनी पत्नी को ढूंढ रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

भोला शाह ने NDTV से अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी का नाम मीना देवी है. वो कल शाम अपनी कुछ महिला दोस्तों के साथ महाकुंभ के लिए निकली थी. रात में साढ़े नौ बजे के करीब नई दिल्ली से उनकी ट्रेन थी. लेकिन अब भगदड़ के बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है. मैं आज सुबह से एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल की इमरजेंसी और मोर्चरी के चक्कर काट चुका हूं लेकिन कोई कुछ नहीं बता पा रहा है. 

नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ 5 सुलगते सवाल

  • नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के हालात क्यों बने?
  • भारी भीड़ तो ट्रेनों की व्यवस्था, क्राउड मैनेजमेंट क्यों नहीं?
  • हादसे के बाद तुरंत चलाई गईं 3 स्पेशल ट्रेनें, पहले क्यों नहीं? 
  • भारी भीड़ थी फिर आखिरी वक्त में क्यों बदला प्लेटफॉर्म?
  • भगदड़ में मौतों का जिम्मेदार कौन, कब तक कार्रवाई?

फोन भी आ रहा है स्वीच ऑफ

भोला ने बताया कि घटना के बाद से ही पत्नी का फोन ऑफ आ रहा है. मैं कई बार कोशिश कर चुका है लेकिन ना फोन लग रहा है और नहीं उन्हें लेकर कोई और सूचना मिल रही है. मेरी पत्नी का नाम मीना देवी है. मैं अपने दो छोटे बच्चों को घर पर छोड़कर मीना को ढूंढ रहा हूं. 

बात करते हुए बेहद भावुक हो गए भालो शाह

NDTV से बात करते हुए भोला शाह की आवाज भारी हो गई. पत्नी को ना ढूंढ़ पाने का दर्द उनकी आंखों से झलकने लगा.वो खुदको संभालते हुए कहते हैं कि देखिए सुबह से ढूंढने में लगे हैं, कब मिलेगी कहां मिलेगी इसका कोई पता नहीं है. कोई कुछ बता नहीं पा रहा है. घर पर दो बच्चे हैं उनकी भी चिंता हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com