विज्ञापन
Story ProgressBack

''सर्दियों में इतना सूखा गुलमर्ग कभी नहीं देखा'' : उमर अब्दुल्ला ने मौसम को लेकर जताई चिंता

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, यदि जल्द ही बर्फबारी नहीं हुई तो गर्मियां "दुखद" होंगी

Read Time: 3 mins
''सर्दियों में इतना सूखा गुलमर्ग कभी नहीं देखा'' : उमर अब्दुल्ला ने मौसम को लेकर जताई चिंता
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि उन्होंने गुलमर्ग को इतना सूखा कभी नहीं देखा.
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में लोकप्रिय विंटर स्पोर्ट्स स्थल गुलमर्ग में मौजूदा सर्दियों के मौसम में बर्फ नहीं है. गुलमर्ग के बिना बर्फ वाले दृश्य इस सीजन में वायरल हो गए हैं. अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मौसम के इस मिजाज पर चिंता जताई है. उन्होंने इस बारे में एक पोस्ट में कहा है कि उन्होंने "गुलमर्ग को सर्दियों में इतना सूखा कभी नहीं देखा." 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर की गई पोस्ट में पिछले वर्षों की दो तस्वीरें शेयर कीं, जो 2022 और 2023 में एक ही तिथि में ली गई थीं.

उमर अब्दुल्ला ने टिप्पणी की है कि, यदि जल्द ही बर्फबारी नहीं हुई, तो गर्मी "दुखद" होने वाली है.

उमर अब्दुल्ला ने लिखा है कि, "मैंने गुलमर्ग को सर्दियों में इतना सूखा कभी नहीं देखा. इस परिप्रेक्ष्य में यहां पिछले सालों की दो तस्वीरें हैं, दोनों 6 जनवरी को ली गई थीं. अगर हमें जल्द ही बर्फबारी देखने को नहीं मिली तो गर्मियां दुखद होंगी. मेरे जैसे स्कीयरों का तो जिक्र ही मत करो जो ढलान पर जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते, लेकिन वहां स्की करने के लिए कुछ भी नहीं है."

गुलमर्ग बर्फ से ढंकी ढलानों के लिए जाना जाता है. देश भर के पर्यटकों और स्कीयरों के लिए यह पर्यटन स्थल आकर्षण का एक बड़ा केंद्र है. यहां इस मौसम में बहुत ही कम बर्फबारी हुई है. इससे भारत की सर्दियों पर ग्लोबल वार्मिंग के असर को लेकर चिंता बढ़ गई है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने 8 जनवरी को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें गुलमर्ग बंजर और सूखा दिखाई दे रहा है और जमीन पर केवल कुछ हिस्सों में अल्प बर्फ दिखाई दे रही है.

सिर्फ गुलमर्ग ही नहीं बल्कि कश्मीर के पहलगाम समेत पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी औसत से कम बर्फबारी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"PM मोदी का भगवान से डायरेक्ट कनेक्शन...", राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर कसा तंज, जानिए भाषण की 10 प्रमुख बातें
''सर्दियों में इतना सूखा गुलमर्ग कभी नहीं देखा'' : उमर अब्दुल्ला ने मौसम को लेकर जताई चिंता
बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामलाः 4 और अभियुक्त गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Next Article
बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामलाः 4 और अभियुक्त गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;