जम्मू-कश्मीर में लोकप्रिय विंटर स्पोर्ट्स स्थल गुलमर्ग में मौजूदा सर्दियों के मौसम में बर्फ नहीं है. गुलमर्ग के बिना बर्फ वाले दृश्य इस सीजन में वायरल हो गए हैं. अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मौसम के इस मिजाज पर चिंता जताई है. उन्होंने इस बारे में एक पोस्ट में कहा है कि उन्होंने "गुलमर्ग को सर्दियों में इतना सूखा कभी नहीं देखा."
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर की गई पोस्ट में पिछले वर्षों की दो तस्वीरें शेयर कीं, जो 2022 और 2023 में एक ही तिथि में ली गई थीं.
उमर अब्दुल्ला ने टिप्पणी की है कि, यदि जल्द ही बर्फबारी नहीं हुई, तो गर्मी "दुखद" होने वाली है.
उमर अब्दुल्ला ने लिखा है कि, "मैंने गुलमर्ग को सर्दियों में इतना सूखा कभी नहीं देखा. इस परिप्रेक्ष्य में यहां पिछले सालों की दो तस्वीरें हैं, दोनों 6 जनवरी को ली गई थीं. अगर हमें जल्द ही बर्फबारी देखने को नहीं मिली तो गर्मियां दुखद होंगी. मेरे जैसे स्कीयरों का तो जिक्र ही मत करो जो ढलान पर जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते, लेकिन वहां स्की करने के लिए कुछ भी नहीं है."
I've never seen Gulmarg so dry in the winter. To put this in to perspective here are a couple of photographs from previous years, both taken on the 6th of Jan. If we don't get snow soon the summer is going to be miserable. Not to mention skiers like me who can't wait to get on… https://t.co/6Bj2umfGJq pic.twitter.com/gkhMZ49XSf
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 9, 2024
गुलमर्ग बर्फ से ढंकी ढलानों के लिए जाना जाता है. देश भर के पर्यटकों और स्कीयरों के लिए यह पर्यटन स्थल आकर्षण का एक बड़ा केंद्र है. यहां इस मौसम में बहुत ही कम बर्फबारी हुई है. इससे भारत की सर्दियों पर ग्लोबल वार्मिंग के असर को लेकर चिंता बढ़ गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने 8 जनवरी को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें गुलमर्ग बंजर और सूखा दिखाई दे रहा है और जमीन पर केवल कुछ हिस्सों में अल्प बर्फ दिखाई दे रही है.
#WATCH | Baramulla, J&K: Tourist destination Gulmarg witnesses dry spell this winter. The Kashmir Valley has experienced a 79% rainfall deficit throughout December and an absence of snow. According to the meteorological department, dry weather conditions will persist until… pic.twitter.com/8WS0bIXr9t
— ANI (@ANI) January 8, 2024
सिर्फ गुलमर्ग ही नहीं बल्कि कश्मीर के पहलगाम समेत पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी औसत से कम बर्फबारी हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं