विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2015

भूंकप से भारत में 50 से ज्यादा की मौत, करीब ढाई सौ घायल


नई दिल्ली : पड़ोसी देश नेपाल में शनिवार को आए शक्तिशाली भूकंप से भारत के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और करीब 237 अन्य घायल हैं। इसके झटकों से कई इमारतें क्षतिग्रस्त या धराशायी हो गईं।

रिक्टर पैमाने पर 7.9 की तीव्रता वाले भूकंप से भारत के सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं, जिनकी सीमाएं नेपाल से लगी हुई हैं।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि भारत में सबसे ज्यादा लोग बिहार में मारे गए हैं, जिनकी संख्या 38 है। इस राज्य में 133 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 11 लोगों की मौत हो गई तथा 69 घायल हो गए, वहीं पश्चिम बंगाल में दो लोगों की मृत्यु हो गई तथा 35 घायल हो गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं और दिशानिर्देश जारी कर रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत अभियान युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, भूकंप, नेपाल में भूकंप, भारत, Nepal Earthquake, India, Damage, Nepal