पश्चिम बंगाल में साल 2021 में चुनावों के बाद हुई हिंसा के 40 से ज़्यादा मुकदमों का ट्रायल राज्य से बाहर ट्रांसफर करने की CBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. CBI का कहना है कि इन मामलों में शिकायतकर्ताओं, गवाहों यहां तक कि वकीलों को खुलेआम धमकाया जा रहा है, जिसके चलते राज्य में इन केस का स्वतंत्र ट्रायल संभव नहीं है. पिछ्ली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य की विभिन्न अदालतों में चल रहे इन मुकदमों पर रोक लगा दी थी. राज्य सरकार ने CBI की इस मांग का विरोध किया है.
के चंद्रशेखर राव की याचिका पर होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की याचिका पर सुनवाई करेगा राव ने कांग्रेस सरकार की ओर से गठित जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी कमीशन की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है. कांग्रेस सरकार ने चंद्रशेखर राव के मुख्यमंत्री रहने के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार से किये गए बिजली खरीद समझौते की न्यायिक जांच के लिए इस कमीशन का गठन किया है. इससे पहले तेलंगाना हाई कोर्ट ने के चंद्रशेखर राव की याचिका को खारिज कर दिया था. इस आदेश को राव ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
संदेशखाली में सांसदों के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले पर सुनवाई
संदेशखाली में बीजेपी सांसदों के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में राज्य सरकार की अर्जी पर कल सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. BJP के सांसद सुकांत मजूमदार की शिकायत पर लोकसभा की प्रिविलेज कमेटी ने राज्य के चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी और संबंधित जिले के डीएम एसपी और थानाध्यक्ष को समन जारी कर पेश होने को कहा था. इसके खिलाफ चीफ सेकट्री ने SC का रुख किया है . पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने प्रिविलेज कमेटी के समन पर अंतरिम रोक लगा दी थी.
क्या बाबा रामदेव को मिलेगी राहत?
कोविड के इलाज में एलोपैथी की भूमिका को लेकर विवादित बयान के चलते कई राज्यों में FIRs का सामना कर रहे बाबा रामदेव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. रामदेव ने बिहार और छत्तीसगढ़ में दर्ज FIR में कार्रवाई पर रोक लगाने/FIR को एक साथ जोड़े जाने की मांग की है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दोनों राज्यों से जांच की प्रगति के बारे में जवाब दाखिल करने को कहा था.
अजय राय की याचिका पर भी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की याचिका पर सुनवाई करेगा. अजय राय ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वाराणसी की निचली अदालत में चल रही कार्यवाही को रद्द करने की मांग की है. पिछली सुनवाई में SC ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. इससे पहले अजय राय ने इस केस में शिकायतकर्ता के साथ हुए समझौते का हवाला देकर इलाहाबाद हाई कोर्ट से अपने खिलाफ चल रही कार्यवाही को रद्द करने की मांग की थी लेकिन HC ने 18 मई को उनकी याचिका को खारिज कर दिया था.अजय राय ने इस आदेश को SC में चुनौती दी है .
माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. उमर अंसारी फिलहाल जेल में बंद है.
NEET मामले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. NTA ने याचिका दायर कर नीट धांधली मामले में अलग-अलग राज्यों में चल रहे मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर की मांग की है.
डीके शिवकुमार की यायिका पर भी होगी सुनवाई
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई की जांच पर अंतरिम रोक लगाने से कोर्ट ने इंकार कर दिया था.
कर्नाटक के पावर टीवी के पास उचित लाइसेंस न होने के आधार पर प्रसारण रोकने का आदेश देने के कर्नाटक हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट के फैसले पर पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी जिसमें टीवी चैनल ने JDS नेताओं प्रज्वल और सूरज रेवन्ना के खिलाफ सेक्स स्कैंडल का वीडियो दिखाया था. CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने मामले पर सुनवाई के दौरान कहा कि यह एक राजनीतिक प्रतिशोध के अलावा और कुछ नहीं है. ऐसा लगता है कि राज्य का उद्देश्य चैनल की आवाज को पूरी तरह से दबा देना था. जबकि राज्य का कर्तव्य है कि वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करे. CJI ने हाई कोर्ट के आदेश पर 15 जुलाई को होने वाली मामले की सुनवाई तक रोक लगा दी.
ये भी पढ़ें-:
'हम डीडीए और दिल्ली सरकार के बीच लड़ाई छुड़वाने नहीं बैठे' : रिज में पेड़ों की कटाई मामले पर SC
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं