विज्ञापन
7 minutes ago

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 - द इंडिया सेंचुरी (NDTV World Summit 2024 - The India Century) का आगाज सोमवार को हुआ और आज इस समिट का दूसरा दिन है. आज व्यापार, फिल्म और पर्यावरण जगत की बड़ी हस्तियां बदलते भारत पर अपनी राय रखेंगी. इनमें द मेहर ग्रुप के अध्‍यक्ष और सह-संस्‍थापक मुस्तफा वाजिद, अनसूया सेनगुप्ता(अभिनेता एवं प्रोडक्शन डिजाइनर), चिदानंद एस. नाइक(डायरेक्‍टर एवं स्क्रिप्‍ट राइटर), मानसी माहेश्वरी (निर्देशक एवं एनिमेटर) और किशोर महबुबानी प्रतिष्ठित फेलो, एशिया रिसर्च इंस्टीट्यूट, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति और यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर नैस डेली जैसी हस्तियां शामिल होंगीं. समिट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एनडीटीवी वर्ल्ड' चैनल को लॉन्च किया. समिट में देश-दुनिया के बड़े चेहरे मौजूद रहे, जिनमें भूटान के पीएम दाशो शेरिंग तोबगे, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटली और ब्रिटेन के पूर्व पीएम लॉर्ड डेविड कैमरन भी थे. इसके अलावा कई बड़े कारोबारी, फिल्म और साहित्य के जुड़े बड़े नाम भी एनडीटीवी वर्ल्‍ड समिट में शिरकत कर रहे हैं.

NDTV World Summit LIVE Updates... 

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024: सुबह 11.30 बजे ये मेहमान रखेंगे अपनी राय

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 में सुबह 11.30 बजे ये मेहमान  द क्लामेट एजेंडा: सेटिंग टर्म्स पर अपनी राय रखेंगे.

  1. नॉर्वे के पूर्व जलवायु और पर्यावरण मंत्री एरिक सोल्हेम.
  2.  लिंडी कैमरून, भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त.
  3. हरजीत सिंह, ग्लोबल एंगेजमेंट निदेशक, जीवाश्म ईंधन अप्रसार संधि पहल.
  4. शिशिर प्रियदर्शी, अध्यक्ष, चिंतन रिसर्च फाउंडेशन.

सुबह 11 बजे किशोर महबुबानी को सुनिए

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 - द इंडिया सेंचुरी में सुबह 11 बजे किशोर महबुबानी प्रतिष्ठित फेलो, एशिया रिसर्च इंस्टीट्यूट, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर खास मुद्दे पर अपनी राय रखेंगे. 

सुबह 10.30 बजे अनसूया सेनगुप्ता समेत इन हस्तियों को सुनिए

 एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 में सुबह 10.30 बजे एक्ट्रेस एवं प्रोडक्शन डिजाइनर अनसूया सेनगुप्ता, डायरेक्‍टर एंड स्क्रिप्‍ट राइटर चिदानंद एस. नाइक, निर्देशक एवं एनिमेटर मानसी माहेश्वरी आर्ट इज़ ग्लोबल: द इंडिया मोमेंट पर अपनी राय रखेंगे.

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024: गगनदीप सेठी को सुनिए

 एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 में  इंटीग्रेटेड ऑपरेशंस एंड सस्टेनेबिलिटी एंड रिस्पॉन्सिबिलिटी, पेरनोड रिकार्ड इंडिया के सनियर बीपी गगनदीप सेठी 'एलाइनमेंट प्रोफिट विद पर्पज' पर अपनी राय रखेंगे. 

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024: सुबह 10 बजे द मेहर ग्रुप के अध्‍यक्ष को सुनें

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 में द मेहर ग्रुप के अध्‍यक्ष और सह-संस्‍थापक मुस्तफा वाजिद 'एलाइनमेंट प्रोफिट विद पर्पज' पर अपनी राय रखेंगे.

भारत एक उम्मीद की किरण के तौर पर उभरा- PM मोदी

NDTV वर्ल्ड समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया जब संघर्षों से घिरी है, ऐसे वक्त में भारत एक उम्मीद की किरण के तौर पर उभरा है. आज जब चर्चा का केंद्र चिंता ही है, तब भारत में चर्चा का विषय है 'भारत की शताब्दी'...दुनिया चिंता में डूबी है और भारत आशा का संचार कर रहा है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत टेकन फॉर ग्रांटेड रिश्ते नहीं बनाता है. हमारे रिश्ते की बुनियाद हमेशा विश्वास और विश्वसनीयता रही है और अब दुनिया भी इस बात को समझ रही है.

पहले दिन विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को दिखाया आईना

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में पहले दिन एस जयशंकर ने कनाडा को आईना दिखाया. उन्‍होंने कहा कि बोलने की आज़ादी के नाम पर उसका दोहरा चरित्र सामने आया. बदलते शक्ति संतुलन को पचा नहीं पा रहे पश्चिम देश. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Previous Article
पीएम मोदी ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए रूस रवाना, कई देशों के नेताओं संग करेंगे मुलाकात
NDTV World Summit LIVE Updates Day 2nd: मुस्तफा वाजिद से लेकर नैस डेली तक... ये बड़ी हस्तियां बदलते भारत पर रखेंगी अपनी राय
हेमंत ने ढूंढ निकाला 4 दशक पुराना फॉर्मूला, 'लाल हरा मैत्री' से भगवा को पछाड़ने की तैयारी
Next Article
हेमंत ने ढूंढ निकाला 4 दशक पुराना फॉर्मूला, 'लाल हरा मैत्री' से भगवा को पछाड़ने की तैयारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com